विराट कोहली-अनुष्का शर्मा (फोटो- PTI) और कंदील बलोच (फोटो : Twitter)
वर्ल्ड टी-20 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले तक शाहिद अफरीदी को रिझाने की कोशिश में लगी पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच का दिल अब विराट कोहली पर आ गया है। गौरतलब है कि 19 मार्च को खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली की शानदार बैटिंग बदौलत ही जीत दर्ज की थी। फिर क्या था यह मॉडल जहां अफरीदी पर भड़क गई, वहीं विराट के लिए प्यार का इजहार कर दिया। बलोच अपनी हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।
कंदील ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'विराट बेबी अनुष्का शर्मा ही क्यों?' फीलिंग इन लव।'
इतना ही नहीं पाकिस्तान पर टीम इंडिया के जीत दर्ज करने के बाद कंदील ने भारतीय टीम को डेडीकेट करते हुए एक डांस वीडियो भी शेयर किया। आश्चर्य है कि इस वीडियो में वह पारंपरिक ड्रेस में हैं-
इसके अलावा भी पाकिस्तान की इस विवादित मॉडल ने विराट को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जैसे
- ‘विराट ने मुझे स्ट्रिप डांस से बचा लिया।’
उन्होंने एक ग्लैमरस फोटो भी ट्विटर पर शेयर कर उसे विराट कोहली को डेडिकेट किया-
अफरीदी को कहे अपशब्द
पाकिस्तान की हार के बाद बलोच ने एक दूसरे वीडियो में पाकिस्तानी टीम को देश नहीं आने की सलाह दी थी। वीडियो में मॉडल ने कहा, ‘तुम लोगों ने हमें बर्बाद कर दिया।’ तुमने फिर से हरवा दिया हमें इंडिया से। कहीं का नहीं छोड़ा तुमने। पाकिस्तान वापस मत आना। वे तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। तुम्हें हम लोग नहीं छोड़ेंगे।'
बाद में उन्होंने अफरीदी के लिए कहा कि अब वह ज्यादा आलोचना नहीं करेंगी।
स्ट्रिप डांस करने का किया था वादा
इस मैच से पहले बलोच ने यह कहकर हंगामा मचा दिया था कि अगर पाकिस्तान की टीम इंडिया को हरा देगी तो वे शाहिद अफरीदी और पूरी टीम के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी।
विराट-अनुष्का के ब्रेकअप की हैं खबरें
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच लंबे समय से ब्रेकअप की खबरें हैं। हालांकि दोनों की ओर से स्पष्ट रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन क्रिकेट मैचों के दौरान हमेशा मौजूद रहने वाली अनुष्का इन दिनों विराट का मैच देखने नहीं पहुंच रही हैं, जिससे इस बात को बल मिल रहा है।
कंदील ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'विराट बेबी अनुष्का शर्मा ही क्यों?' फीलिंग इन लव।'
Virat baby anoshka Sharma hi Kiyn?#qandeelbaloch #viratkholi — feeling in love
— QandeelBaloch (@QandeelQuebee) March 21,2016
इतना ही नहीं पाकिस्तान पर टीम इंडिया के जीत दर्ज करने के बाद कंदील ने भारतीय टीम को डेडीकेट करते हुए एक डांस वीडियो भी शेयर किया। आश्चर्य है कि इस वीडियो में वह पारंपरिक ड्रेस में हैं-
Dedicating this to Indians. Balochi Traditional Dress. #qandeelbaloch#IndianCricketTeam #TeamIndia #BCCI #ICC pic.twitter.com/OG7wqG5NVx
— QandeelBaloch (@QandelBaloch) March 19,2016
इसके अलावा भी पाकिस्तान की इस विवादित मॉडल ने विराट को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जैसे
- ‘विराट ने मुझे स्ट्रिप डांस से बचा लिया।’
उन्होंने एक ग्लैमरस फोटो भी ट्विटर पर शेयर कर उसे विराट कोहली को डेडिकेट किया-
Have a nice day
— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 24, 2016
Dedicated this picture to #viratkohli #lovefromqandeel pic.twitter.com/O4DeXJlzF8
अफरीदी को कहे अपशब्द
पाकिस्तान की हार के बाद बलोच ने एक दूसरे वीडियो में पाकिस्तानी टीम को देश नहीं आने की सलाह दी थी। वीडियो में मॉडल ने कहा, ‘तुम लोगों ने हमें बर्बाद कर दिया।’ तुमने फिर से हरवा दिया हमें इंडिया से। कहीं का नहीं छोड़ा तुमने। पाकिस्तान वापस मत आना। वे तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। तुम्हें हम लोग नहीं छोड़ेंगे।'
बाद में उन्होंने अफरीदी के लिए कहा कि अब वह ज्यादा आलोचना नहीं करेंगी।
Okay, no more criticism. Afridi you rock! you are one of the best things ever happened to Pakistani Cricket.... https://t.co/TtXiVlfMVG
— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 22, 2016
स्ट्रिप डांस करने का किया था वादा
इस मैच से पहले बलोच ने यह कहकर हंगामा मचा दिया था कि अगर पाकिस्तान की टीम इंडिया को हरा देगी तो वे शाहिद अफरीदी और पूरी टीम के लिए स्ट्रिप डांस करेंगी।
विराट-अनुष्का के ब्रेकअप की हैं खबरें
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच लंबे समय से ब्रेकअप की खबरें हैं। हालांकि दोनों की ओर से स्पष्ट रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन क्रिकेट मैचों के दौरान हमेशा मौजूद रहने वाली अनुष्का इन दिनों विराट का मैच देखने नहीं पहुंच रही हैं, जिससे इस बात को बल मिल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वर्ल्ड कप टी-20, टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी-20, कंदील बलोच, पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच, भारत बनाम पाकिस्तान, शाहिद अफरीदी, विराट कोहली, Qandeel Baloch, Shahid Afridi, Virat Kohli, Pakistani Model, WCT20 2016, World Cup T20, T20 World Cup, World T20