वर्ल्ड कप टी-20 : जानिए, इमरान ने क्यों कहा कि पाकिस्तान को धर्मशाला में नहीं खेलना चाहिए

वर्ल्ड कप टी-20 : जानिए, इमरान ने क्यों कहा कि पाकिस्तान को धर्मशाला में नहीं खेलना चाहिए

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और राजनेता इमरान खान (फाइल फोटो)

कराची:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का मानना है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के ‘घृणायुक्त बयान और प्रतिरोध’ को देखते हुए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को धर्मशाला में भारत के खिलाफ 19 मार्च को होने वाले वर्ल्ड टी-20 मैच में नहीं खेलना चाहिए।

‘डान न्यूज’ के अनुसार इमरान ने रविवार को मीडिया से कहा कि वह मुख्यमंत्री के बयान से निराश थे।

इमरान ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान गैरजिम्मेदाराना था और यह पूरी तरह से मेहमाननवाजी और मेजबानी के मापदंडों के खिलाफ है। मुख्यमंत्री का बयान साफतौर पर घृणा को बढ़ावा देता है।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘इस स्थिति के बीच मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान टीम को हिमाचल प्रदेश में खेलना चाहिए।’’ वीरभद्र ने इससे पहले कांगड़ा के शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों की आपत्ति को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी। इनका मानना था कि पाकिस्तान की मेजबानी उन सैनिकों का ‘अपमान’ है जिन्होंने जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी।