Pahalgam Terror Attack: India अब Pakistan पर करेगा अग्नि अस्त्र से प्रहार? | Jammu Kashmir

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की शुरूआत हो चुकी है. भारत जल, वायु और अग्नि अस्त्रों से पाकिस्तान की लंका लगा रहा है. जल अस्त्र चलाकर पहले भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका — सिंधु जल संधि पर वार करके फिर वायु अस्त्र से वार किया. एयरस्पेस बंद करके — आसमान में भी पाक के लिए खलबली मची है. ये दो प्रहार सिर्फ ट्रेलर हैं… अब सबकी नजर अग्नि प्रहार पर है. जिसमें रॉकेट, मिसाइल, गोला बारूद शामिल होंगे. 

संबंधित वीडियो