Pahalgam Terror Attack: Atomic Bomb की धमकी दे रहे पाकिस्तान ने हथियार कहां छुपाए? | NDTV Explainer

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सरगर्मियां तेज़ हैं आतंकियों की तलाश जारी है. आतंकियों और उनके आकाओं को शह देने वाले पाकिस्तान के साथ भारत ने काफ़ी सख़्त रुख़ अपनाया है जिससे पाकिस्तान की छटपटाहट भी साफ़ दिख रही है. इस सबके बीच सबकी ज़ुबान पर एक ही सवाल है कि पहलगाम के गुनहगारों और उन्हें शह देने वालों को सबक सिखाने की बात पर कब अमल किया जाएगा लेकिन ये बात कहनी-सुननी जितनी आसान है, उस पर अमल करना उतना ही जटिल. सरकार जानती है कि जल्दबाज़ी ठीक नहीं, जनता द्वारा भी जल्दबाज़ी में कार्रवाई का दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए. सरकार ने कार्रवाई के लिए सेना को खुली झूठ दी है कार्रवाई कब, कहां और कैसे होगी ये अब सेना को ही तय करना है. सटीक कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन युद्ध न ही भड़के तो बेहतर. #PahalgamTerrorAttack #JammuKashmir #NDTVXplainer #TerrorAttacks #Pahalgam #AmitShah #PMModi #Pakistan #TerrorAttacks #NIA #PahalgamLatestNews #PahalgamDeath #LastRite #PahalgamTerrorAttackNews #BreakingNews #LatestUpdates

संबंधित वीडियो