विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2025

उत्तराखंड के हल्द्वानी में सांसद ने ईंट तोड़कर अधिकारियों को दिखाई सच्चाई, जानिए मामला 

सांसद अजय भट्ट ने इस मामले में जांच करने की बात कही है. अब अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. पढ़िए हर्ष रावत की रिपोर्ट..

उत्तराखंड के हल्द्वानी में सांसद ने ईंट तोड़कर अधिकारियों को दिखाई सच्चाई, जानिए मामला 

उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट अधिकारियों की टीम के साथ महिला अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंचे. सांसद ने जैसे ही निर्माण में लगाई जा रही ईंट को तोड़ा तो खराब गुणवत्ता और धांधली खुलकर सामने आ गई. दरअसल, सांसद अजय भट्ट ने ईंट उठाकर आपस में टकराई तो ईंट तुरंत टूट गई. इससे सांसद खुद हैरान रह गए.

इसके बाद भाजपा अध्यक्ष ने दूसरी ईंट चेक की तो फिर दूसरी ईंट भी टूट गई. यह सब देख मौके पर मौजूद अधिकारियों की बोलती बंद हो गयी और वो नजरें चुराते नजर आए. कुछ अधिकारी तो सांसद को ईंट गीली होने का हवाला देते रहे, लेकिन सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों के सामने ही बिल्डिंग में लगाई जा रही ईंट तोड़कर दिखा दी. इससे साफ पता चलता है कि अस्पताल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. सांसद अजय भट्ट ने इस मामले में जांच करने की बात कही है.

अब अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. हालांकि, सांसद और बीजेपी अध्यक्ष के सामने पोल खुलने से काफी घबराए हुए भी हैं. सभी को लग रहा है कि अब कोई न कोई एक्शन जरूर होगा. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में भी निर्माण कार्यों को लेकर असंतोष देखने को मिल रहा है. लोग अधिकारियों को घटिया सामान लगाने का जिम्मेदार मान रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com