विज्ञापन

हर्षिल में वॉटर बम बन रही झील पर क्या अपडेट, टिक-टिक कर दे रही खतरे का संकेत

लगातार बारिश के कारण आपदाग्रस्त धराली और हर्षिल में बचाव अभियान में रुकावटें आयी जबकि भागीरथी नदी के रूके जलप्रवाह से बनी झील से पानी निकालने का काम भी फिलहाल रोक दिया गया है.

हर्षिल में वॉटर बम बन रही झील पर क्या अपडेट, टिक-टिक कर दे रही खतरे का संकेत
  • हार्षिल घाटी में भारी बारिश और सैलाब के कारण मलबे में कई इलाके दब गए हैं, जिससे भारी तबाही हुई
  • धराली गांव के मलबे से गिरे मलबे के कारण भागीरथी नदी का प्रवाह रुक गया और एक कृत्रिम झील बन गई
  • झील के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे हार्षिल घाटी में बाढ़ का गंभीर खतरा बन गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

उत्तराखंड की खूबसूरत हार्षिल घाटी इन दिनों प्राकृतिक आपदा की मार झेल रही है. यहां आए सैलाब ने पलभर में सबकुछ लील लिया, सैलाब के रास्ते में जो कुछ आया, सब कुछ कई फीट नीचे भारी मलबे में दब गया. धराली की तबाही से भागीरथी नदी में तेल गाड क्षेत्र से गिरे मलबे के कारण नदी का प्रवाह रूक गया है. जिससे लगभग 1200 मीटर लंबी एक कृत्रिम झील बन गई है. यही झील अब इस घाटी के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

अभी तक क्यों पंचर नहीं हुई झील

सोमवार रात हुई लगातार बारिश के चलते झील को पंचर करने की योजना को भी फिलहाल रोक दिया गया. एक्सपर्ट का कहना है कि झील में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे पूरे हार्षिल घाटी में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. हालांकि तमाम मुश्किलों के बावजूद सेना और स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सक्रिय है. सेना झील के पानी को निकालने के लिए एक वैकल्पिक रास्ता तैयार करने की कोशिशों में जुटी है.

Latest and Breaking News on NDTV

उफनती नदी से बाढ़ का खतरा

मौसम की चुनौती और कठिन भौगोलिक परिस्थितियां राहत कार्यों में बाधा बन रही है. झील के बढ़ते जलस्तर ने घाटी के निवासियों और पर्यटकों के बीच चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और संभावित खतरे को देखते हुए राहत और बचाव दलों को तैनात किया गया है. 5 अगस्त को खीरगंगा नदी में आयी भीषण बाढ़ से धराली गांव में जमा हुए मलबे में लापता लोगों के जीवित होने की संभावना कम होती जा रही है क्योंकि आपदा के बाद लगभग एक सप्ताह का समय गुजर चुका है.

Latest and Breaking News on NDTV

हर्षिल घाटी में मौसम की मार

मौसम विभाग ने प्रदेश में 13 से 15 अगस्त के दौरान भी भारी बारिश की आशंका जताई है. इससे पहले दिन में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के एक अधिकारी ने धराली में कहा था कि बल के कार्मिक उस जगह पर हाथ से मलबे की खुदाई कर रहे हैं जहां आपदा आने से पहले एक होटल हुआ करता था. उन्होंने कहा, ‘‘यहां एक होटल था, जब आपदा आई, उस समय उसके सामने कुछ लोग घूम रहे थे. यहां रडार उपकरण की मदद से हाथ से खुदाई की जा रही है क्योंकि हो सकता है कि यहां लोग दबे हों.''

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com