
- केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा पर प्रतिबंध के बावजूद BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का हेलीकॉप्टर सावन के पहले सोमवार को पहुंचा था।
- हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण केदारनाथ में लगभग चौबीस घंटे तक रुका रहा, जिसमें द्विवेदी के साथ कुछ उद्योगपति भी मौजूद थे।
- उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए और हेरिटेज एविएशन कंपनी को नोटिस जारी किया है।
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा पर प्रतिबंध के बावजूद एक हेलीकॉप्टर के पहुंचने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का था, जो सावन के पहले सोमवार के मौके पर केदारनाथ पहुंचे थे. आरोप है कि द्विवेदी ने हेलीकॉप्टर सेवा प्रतिबंध के नियमों की अनदेखी की और हेलीकॉप्टर को केदारनाथ में उतारा. इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है.
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा प्रतिबंध के बावजूद बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का हेलीकॉप्टर पहुंचा. द्विवेदी के साथ कुछ उद्योगपति भी थे. यह घटना 14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार के मौके पर हुई. उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और हेरिटेज एविएशन कंपनी को नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण केदारनाथ में 24 घंटे तक रुका रहा.
हालांकि, हेलीकॉप्टर हादसे के बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर हेली सेवाओं के संचालन पर दो दिन के लिए लगायी गयी रोक मंगलवार को समाप्त हो गयी. लेकिन केदार घाटी में खराब मौसम के कारण केदारनाथ के लिए किसी हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी थी.
बीते रविवार को केदारनाथ के निकट आर्यन एवियेशन का एक हेलीकॉप्टर खराब मौसम में कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार सात लोगों की मृत्यु हो गयी थी. इस हादसे के बाद चारधाम यात्रा मार्ग पर हेली सेवाएं बंद कर दी गयी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं