विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2016

उत्तराखंड : सड़क पर चट्टान टूटने से सेना के कर्नल और उनकी पत्‍नी की मौत

उत्तराखंड : सड़क पर चट्टान टूटने से सेना के कर्नल और उनकी पत्‍नी की मौत
  • परिवार के साथ इनोवा में बद्रीनाथ जा रहे थे
  • विष्‍णु प्रयाग से तीन किमी आगे दुर्घटना हुई
  • बेटे और ड्राइवर को हल्‍की चोटें आईं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: सेना के गढ़वाल स्काउट के कर्नल सुदीप कुमार की उत्तराखंड में बद्रीनाथ जाते वक्त दर्दनाक मौत हो गई . 42 साल के कर्नल सुदीप कुमार, पत्नी शीतल, पांच साल के बेटे शोभित और ड्राइवर प्रेम सिंह के साथ अपने इनोवा में बद्रीनाथ जा रहे थे. तभी विष्णु प्रयाग से तीन किलोमीटर आगे सुबह दस बजकर दस मिनट पर सड़क पर अचानक पहाड़ से पत्थर गिर पड़े और उनकी गाड़ी पत्‍थरों की चपेट में आकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई .

इससे उनकी पत्नी शीतल की तो मौके पर मौत हो गई . कर्नल सुदीप को गंभीर चोट आई. बाद में अस्पताल लाने पर उनकी भी मौत हो गई .
 
कर्नल सुदीप कुमार का फाइल फोटो

लेकिन कर्नल सुदीप का पांच साल का बेटा  शोभित और ड्राइवर प्रेम सिंह को हल्की चोटें आई. इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है . फिलहाल सड़क खोलने का बार्डर रोड्स आर्गनाइजेशन (बीआरओ)  प्रयास कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नल सुदीप कुमार, बद्रीनाथ हाईवे, बद्रीनाथ, Colonel Sudip Kumar, Badrinath Highway, Badrinath
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com