विज्ञापन

Kargil Vijay Diwas 2025: आज कारगिल विजय दिवस पर सभी को दीजिए शुभकामनाएं, भेजिए देशभक्ति से भरे मैसेज

Kargil Vijay Diwas Status: 'सिर हिमालय का हमने ना झुकने दिया', भेजिए सभी को कारगिल दिवस के खास शुभकामना संदेश जिन्हें पढ़कर गर्व से फूल जाएगी छाती, दौड़ने लगेगा शरीर में देशभक्ति का लहू.

Kargil Vijay Diwas 2025: आज कारगिल विजय दिवस पर सभी को दीजिए शुभकामनाएं, भेजिए देशभक्ति से भरे मैसेज
Kargil Vijay Diwas Wishes: आज कारगिल विजय दिवस को 26 साल पूरे हो गए हैं.

Kargil Vijay Diwas 2025: साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध और ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) की सफलता के उपलक्ष्य में हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारत के उन वीरों के नाम समर्पित है जिन्होंने अपनी जान गंवाकर भारत की संप्रुभता और अखंडता बनाए रखी थी और दुश्मनों से भारत की रक्षा की थी. 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 महीने तक चले युद्ध का अंत आज ही के दिन हुआ था. भारत ने विजय हासिल की थी जिस चलते इसे कारगिल विजय दिवस नाम दिया गया. इस खास अवसर पर आप भी सभी को कारगिल विजय दिवस के स्टेटस (Kargil Vijay Diwas Status), शुभकामनाएं या कहें मैसेज (Messages) भेज सकते हैं.

कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं | Kargil Vijay Diwas Wishes In Hindi

सांस थमती गई लेकिन सिर हिमालय का हमने ना झुकने दिया.

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

कर चले हम फिदा जान और तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों.

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

वतन के रखवालों को सलाम है हमारा.

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

Latest and Breaking News on NDTV

जिंदा रहने के मौके बहुत हैं मगर

मरने की रोज ऋतु आती नहीं.

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

देश के लिए जीए हैं, देश के लिए मरेंगे - जय हिंद!

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,

उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी.

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत

मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी!

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा

रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफसाना बयां होगा.

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

देश से बढ़कर कोई धर्म नहीं,

देश सेवा से बढ़कर कोई कर्म नहीं.

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

मन में स्वतंत्रता, शब्दों में विश्वास,

हमारे हृदय में गर्व है, हमारी आत्मा की यादें.

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

जिन्हें है प्यार वतन से,

वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,

मां के चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,

देश की आजादी बचाते हैं.

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

हम रहे न रहें वतन रहना चाहिए,

इस मिट्टी के लिए देनी पड़ी कुर्बानी तो हर सर गर्व से उठना चाहिए!

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

देशी की मिट्टी की रक्षा के लिए खड़े है सीना तान

पल-पल हमारी सुरक्षा करते है सीमा पर देश के जवान.

कारगिल दिवस की शुभकामनाएं!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com