विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2025

पति के सामने प्रेमी के साथ संबंध बनाती थी पत्नी, बीबी की बेवफाई से परेशान शौहर ने की खुदकुशी

यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां आसिफ नामक एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अब उसके परिवार ने पुलिस में मामले की शिकायत करते हुए जो बातें बताई उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.

पति के सामने प्रेमी के साथ संबंध बनाती थी पत्नी, बीबी की बेवफाई से परेशान शौहर ने की खुदकुशी
मृतक और आरोपी पत्नी की फाइल फोटो.
  • बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र में आसिफ की पत्नी रुबीना का सलीम नामक युवक से अवैध संबंध था.
  • रुबीना को सलीम नशीली गोलियां देता था, जो आसिफ को खिलाकर प्रेमी के सामने संबंध बनाती थी.
  • 11 जुलाई को आसिफ ने पत्नी की बेवफाई और मानसिक पीड़ा से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बुलंदशहर (यूपी):

बीते कुछ दिनों से यूपी के अलग-अलग जिलों से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाले कई मामले आमने आए है. हालिया मामला बुलंदशहर से सामने आया है, जो बेहद हैरान करने वाला है. यहां एक बिगड़ैल पत्नी अपने पति के सामने प्रेमी से संबंध बनाती थी. पत्नी की इस शर्मनाक करतूत से तंग आकर पति ने सुसाइड कर लिया. इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर, मृतक की पत्नी, साला और पत्नी के प्रेमी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र का मामला

मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव वैर बादशाहपुर निवासी आसिफ की पत्नी रुबीना का गांव के सलीम नामक युवक से अवैध संबंध थे. आरोप है कि सलीम रुबीना को नशीली गोलियां देता था, जिसे वो अपने पति आसिफ को खिला देती थी, इसके बाद पति के सामने रुबीना और सलीम अवैध रिलेशन बनाते थे.

पति को नशे की गोलियां खिलाकर प्रेमी के साथ संबंध

9 जुलाई को आसिफ ने अपने भाई को बताया था कि उसकी पत्नी, उसको नशीली गोलियां खिलाने के बाद प्रेमी से उसके सामने ही संबंध बनाती है. मुझसे पत्नी की बेवफाई देखी नहीं जाती है, वो मुझे कहती है कि कम से कम तू ये सब देखकर तो मरेगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा.

इसके बाद 11 जुलाई को आसिफ ने रात को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने थाना ककोड़ में रुबीना, सालिम और शाहरुख के ख़िलाफ़ तहरीर दी है. पुलिस ने तीनों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली है.

खुद की बेबस महसूस करता था आसिफ

मृतक के भाई ने बताया कि घर में जब पत्नी और उसका प्रेमी उसी के सामने रिलेशन बनाते थे तो उस स्थिति में आसिफ खुद को बेबस समझने लगा था. वह समझता था कि इस जिंदगी से बेहतर मौत है. बताया जा रहा है पत्नी की हरकतें हर दिन बढ़ रही थी. इसलिए जब उसकी किसी ने नहीं सुनी तो उसने मौत को गले लगा लिया.

एसपी ने मामले की पुष्टि की, बोले- हर होगी गिरफ्तारी

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मृतक की पत्नी उसके प्रेमी और साले के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

(बुलंदशहर से समीर अली की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com