विज्ञापन

एप्पल कंपनी के सीओओ सबीह खान का यूपी के मुरादाबाद और रामपुर से है क्या कनेक्शन, यहां जानें

सबीह खान को टेक इंडस्ट्री में तीन दशक का अनुभव है और वे लंबे समय से एप्पल के साथ जुड़े रहे हैं. उन्होंने एप्पल में सप्लाई चेन और ग्लोबल ऑपरेशंस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. कंपनी में उनकी भूमिका को हमेशा रणनीतिक रूप से अहम माना गया है.

एप्पल कंपनी के सीओओ सबीह खान का यूपी के मुरादाबाद और रामपुर से है क्या कनेक्शन, यहां जानें
  • भारतीय मूल के सबीह खान को एप्पल का नया मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नियुक्त किया गया है, जिनका परिवार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और रामपुर से हैं.
  • सबीह खान का जन्म 1966 में हुआ था और उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा के बाद अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त की, जहां वे वर्तमान में परिवार के साथ रहते हैं.
  • खान परिवार की जड़ें मुरादाबाद और रामपुर में फैली हुई हैं, जहां उनके नाना मशहूर कारोबारी मोहम्मद यार खान थे और दादा रामपुर के निवासी थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय मूल के सबीह खान को  एप्पल (Apple) का नया मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer - COO) नियुक्त किया गया है. सबीह खान का संबंध उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और रामपुर जिले से है और आज भी उनके परिवार के कई सदस्य इन दोनों शहरों में रहते हैं. 1966 में जन्मे सबीह खान के पिता सईद उल्लाह खान रामपुर के रहने वाले थे, जो दशकों पहले सिंगापुर जा बसे थे. वहीं सबीह की प्रारंभिक शिक्षा हुई, जिसके बाद उन्होंने अमेरिका का रुख किया और वहीं से उच्च शिक्षा प्राप्त की. फिलहाल सबीह खान अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अमेरिका में ही रहते हैं.

सबीह खान के परिवार की जड़ें मुरादाबाद और रामपुर में फैली

सबीह खान की पारिवारिक पृष्ठभूमि बेहद सम्मानित रही है. उनकी मां सजदा खान का इंतकाल करीब एक महीने पहले हुआ है. वहीं उनके नाना मुरादाबाद के मशहूर कारोबारी मोहम्मद यार खान थे, जबकि दादा रामपुर के रहने वाले थे. सबीह खान के करीबी रिश्तेदारों के मुताबिक, परिवार की जड़ें आज भी मुरादाबाद और रामपुर में फैली हुई हैं और वहां के लोग इस उपलब्धि को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. तीन दशक से सबीह खान एप्पल से जुड़े हैं.

सबीह का टेक इंडस्ट्री का तीन दशक का अनुभव

सबीह खान को टेक इंडस्ट्री में तीन दशक का अनुभव है और वे लंबे समय से एप्पल के साथ जुड़े रहे हैं. उन्होंने एप्पल में सप्लाई चेन और ग्लोबल ऑपरेशंस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. कंपनी में उनकी भूमिका को हमेशा रणनीतिक रूप से अहम माना गया है.

एप्पल में उनकी नई भूमिका के तहत, सबीह खान कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन, और ऑपरेशनल स्ट्रैटेजीज की जिम्मेदारी संभालेंगे. एप्पल के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें यह जिम्मेदारी उनकी वर्षों की निष्ठा, लीडरशिप और उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते सौंपी गई है.

मुरादाबाद और रामपुर में खान परिवार से जुड़े लोग इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. परिजनों और जानने वालों का कहना है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे इलाके की उपलब्धि है. सबीह खान की यह सफलता सिर्फ एप्पल के लिए नहीं, बल्कि भारत और खासकर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और रामपुर जैसे जिलों के लिए भी गर्व का विषय है. एक छोटे से कस्बे से निकलकर वैश्विक टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक का COO बनना प्रेरणा की मिसाल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com