उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह. (फाइल फोटो)
- राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी जानकारी
- कहा, मुझे शनिवार को यह रिपोर्ट मिलेगी क्यों मैं दिल्ली में हूं
- स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोई भी बच्चा नहीं मरना चाहिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
फर्रुखाबाद जिला अस्पताल में 49 बच्चों की मौत मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई एक विशेषज्ञ टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है. मैं यहां दिल्ली में हूं इसलिए मुझे यह रिपोर्ट शनिवार को मिलेगी.
यह भी पढ़ें :49 नवजातों की मौत : वरिष्ठ चिकित्सकों के खिलाफ की गई कार्रवाई से नाराज डॉक्टर गए छुट्टी पर
VIDEO: फर्रुखाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में बच्चों की मौत, 1 माह में 30 बच्चों की मौत
'कोई बच्चा मरना नहीं चाहिए'
राज्य सरकार पहले ही इस मामले के सिलसिले में फर्रुखाबाद जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार के साथ साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) उमाकांत पांडे और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) अखिलेख अग्रवाल को हटा चुकी है. इससे पूर्व आज 10वीं मेडिकल टेक्नालॉजी कांफ्रेंस के समापन सत्र को संबोधित करते हुए सिंह ने बीआरडी कॉलेज अस्पताल में हुई मौतों के संदर्भ में कहा, हमे दर्द महसूस होता है और मुझ जैसे एक संवेदनशील व्यक्ति को भी पीड़ा का अहसास हुआ. कोई बच्चा नहीं मरना चाहिए.
इनपुट: एजेंसी
यह भी पढ़ें :49 नवजातों की मौत : वरिष्ठ चिकित्सकों के खिलाफ की गई कार्रवाई से नाराज डॉक्टर गए छुट्टी पर
VIDEO: फर्रुखाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में बच्चों की मौत, 1 माह में 30 बच्चों की मौत
'कोई बच्चा मरना नहीं चाहिए'
राज्य सरकार पहले ही इस मामले के सिलसिले में फर्रुखाबाद जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार के साथ साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) उमाकांत पांडे और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) अखिलेख अग्रवाल को हटा चुकी है. इससे पूर्व आज 10वीं मेडिकल टेक्नालॉजी कांफ्रेंस के समापन सत्र को संबोधित करते हुए सिंह ने बीआरडी कॉलेज अस्पताल में हुई मौतों के संदर्भ में कहा, हमे दर्द महसूस होता है और मुझ जैसे एक संवेदनशील व्यक्ति को भी पीड़ा का अहसास हुआ. कोई बच्चा नहीं मरना चाहिए.
इनपुट: एजेंसी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं