विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2025

जेलर पर महिला अधिकारी ने लगाया रेप की कोशिश का आरोप, हुए सस्पेंड

पीड़िता की शिकायत के बाद जेलर को सस्पेंड कर दिया और महिला अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शरू कर दी है. (विपिन सोलंकी की रिपोर्ट)

जेलर पर महिला अधिकारी ने लगाया रेप की कोशिश का आरोप, हुए सस्पेंड
बागपत:

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जिला जेल में तैनात जेलर जितेंद्र कश्यप पर एक महिला अधिकारी के दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप लगा है. महिला अधिकारी का आरोप है कि जेलर उसे एक कार्यालय में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. पीड़िता की शिकायत के बाद जेलर को सस्पेंड कर दिया और महिला अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शरू कर दी है.

बागपत जिला जेल में तैनात एक महिला अधिकारी ने दिए शिकायती पत्र में बताया कि जिला कारागार अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा सेवानिवृत्त हो गए थे. इसके बाद जेलर जितेंद्र कश्यप को अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. आरोप है कि एक जनवरी को जेलर ने अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर अभद्रता की और कपड़े फाड़कर दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला अधिकारी की शिकायत पर पूरे मामले में मुख्यालय से जांच कराई गई और जेलर को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया. समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट जेल मुख्यालय भेज दी. इसके बाद महानिदेशक ने जितेंद्र कश्यप को निलंबित कर दिया.

उधर, महिला अधिकारी की तहरीर पर जेलर जितेंद्र कश्यप के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. एसपी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि महिला अधिकारी की तरफ से तहरीर आई थी, उस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com