विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2020

UP: 4 फुट जमीन को लेकर विवाद में पीड़ित पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, दो लोग झुलसे

पुलिस ने बताया, "पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और आरोपी तथा उसके परिवार को गिरफ्तार किया गया है."

UP: 4 फुट जमीन को लेकर विवाद में पीड़ित पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, दो लोग झुलसे
जमीन को लेकर हुए विवाद में दो लोग झुलस गए (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में जमीन विवाद (Land Dispute) में दो पक्षों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. विवाद इतना बढ़ गया है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. आग की वजह से पिता और पुत्र झुलस गए हैं. यह मामला कानपुर के साढ़ क्षेत्र का है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर दो परिवारों में झड़प के बीच दो लोग झुलस गए हैं. इस घटना में घायल हुए लोगों में एक नाबालिग और उसका पिता शामिल है. 

पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया, "चार फुट जमीन के लिए दो पक्षों में शनिवार को विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला और दूसरे परिवार पर डालकर आग लगा दी. इसकी वजह से दो लोग झुलस गए." अधिकारी ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

उन्होंने बताया, "पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और आरोपी तथा उसके परिवार को गिरफ्तार किया गया है." इस मामले में आगे जांच की जा रही है. 

वीडियो: उत्तर प्रदेश : बदमाशों ने महंत को मारी गोली, हालत गंभीर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
UP: 4 फुट जमीन को लेकर विवाद में पीड़ित पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, दो लोग झुलसे
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com