विज्ञापन

खेल के मैदान के नीचे पुराना किला...? यूपी में फतेहपुर में मिली सैकड़ों साल पुरानी भगवान विष्‍णु की मूर्ति

यूपी के फतेहपुर में एक प्‍लेग्राउंड की खुदाई के दौरान भगवान विष्‍णु भगवान की सैकड़ों साल पुरानी मूर्ति मिलने का दावा किया जा रहा है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को ये मूर्तियां सौंप दी गई हैं.

खेल के मैदान के नीचे पुराना किला...? यूपी में फतेहपुर में मिली सैकड़ों साल पुरानी भगवान विष्‍णु की मूर्ति
ग्राउंड के नीचे सैकड़ों वर्ष पुराना किला होने की होने का दावा
फतेहपुर:

उत्‍तर प्रदेश के फतेहपुर में एक खेल के मैदान की सफाई के दौरान सैकड़ों वर्ष पुरानी भगवान विष्‍णु की मूर्ति मिली है और जमीन में गड़ा एक बहुत बड़ा शिवलिंग मिला है. पुलिस को इसके बारे में सूचित किया गया. इसके बाद आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम वहां पहुंची और खुदाई का काम शुरू किया. एएसआई की टीम को लगता है कि यहां कुछ और भी पुरानी मूर्तियां मिल सकती हैं. 

खेल के मैदान से मूर्तियां मिलने की खबर जब लोगों को पता चली, तो वहां काफी संख्‍या में लोग पहुंचने लगे. एक पुलिस अधिकारी ने संभावना जताई कि ये कोई पुराना किला हो सकता है. बताया जा रहा है कि चक्की गांव में खेल के मैदान के लिए प्रधान द्वारा सफाई करवाई जा रही थी, तभी ये मूर्तियां निकलीं.

यह पहला मौका नहीं है, जब यूपी के फतेहपुर से प्राचीन कालीन मूर्तियां मिली हैं. इससे पहले पिछले साल फतेहपुर जिले के डुंडरा गांव में 300 साल पुराने गौरी शंकर मंदिर के पास खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की एक प्राचीन मूर्ति मिली थी, जिसे एएसआई की टीम को सौंप दिया गया था. फतेहपुर जिला ऐतिहासिक महत्‍व भी रखता है. फतेहपुर का का उल्‍लेख पुराणों में भी देखने को मिला है. इस भृगु ऋषि की तपोस्‍थली भी माना जाता है.  

(फतेहपुर से संदीप केसरवानी की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com