
Uttar Pradesh Assembly Results: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen) को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. मुस्लिम वोटों को लुभाने की पार्टी की कोशिश सिरे नहीं चढ़ सकी है. आलम ये है कि पार्टी को आधा फीसदी से भी कम वोट मिला है. इसके बाद पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए हैं.
ओवैसी ने कहा, "यूपी की जनता ने बीजेपी को सत्ता देने का फैसला किया है. मैं जनता के फैसले का सम्मान करता हूं. मैं एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं, सदस्यों और जनता को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमें वोट दिया. हमारे प्रयास काफी थे, लेकिन परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप नहीं आए. हम फिर से कड़ी मेहनत करेंगे".
UP public has decided to give power to BJP; I respect the decision of public. I thank AIMIM's state pres, workers, members, &the public who voted for us. Our efforts were quite a lot, but the results didn't come as per our expectations. We'll work hard again: AIMIM chief A Owaisi pic.twitter.com/hgcu5N9Gj5
— ANI (@ANI) March 10, 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असुदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के अधिकतर उम्मीदवार पांच हजार मतों के आंकड़े को पार नहीं कर पाए हैं और राज्य के मतदाताओं ने उन्हें बुरी तरह नकार दिया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 विधानसभा सीटों में अभी तक आए रुझान के आधार पर एआईएमआईएम को इस बार आधा फीसदी से भी कम मत मिलता हुआ नजर आ रहा है.
UP Election Results : यूपी में नहीं चला 'ओवैसी फैक्टर', AIMIM को आधा फीसदी से भी कम वोट मिला
ओवैसी ने अपने उम्मीदवार उन्ही सीटों पर उतारे थे, जहां मुस्लिम बाहुल्य था. हालांकि प्रदेश के मुसलमानों सहित विभिन्न मतदाताओं ने उन्हें बुरी तरह से नकार दिया. पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था और इनमें से 37 सीटों पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.
UP चुनाव: AIMIM को बीजेपी की बी टीम बताने के आरोपों पर समर्थकों का जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं