विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2025

UP: 4 साल से था अफेयर, धार्मिक बंदिशों के चलते नहीं हुई शादी, अब पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव

यूपी के बाराबंकी में एक प्रेमी कपल का शव पेड़ से लड़के मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों अलग-अलग समुदाय के थे. लड़का घर से गायब था. काफी ढूढने पर भी वह नहीं मिला. परिवार को जब पता चला कि उसकी मौत हो गई है, तो वह सदमे में आ गया.

UP: 4 साल से था अफेयर, धार्मिक बंदिशों के चलते नहीं हुई शादी, अब पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव
बाराबंकी में पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव
बाराबंकी:

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के ग्राम बिहुरा में गुरुवार सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से प्रेमी जोड़े का शव लटका पाया गया. दोनों अलग-अलग समुदाय से थे और बीते चार वर्षों से उनके बीच प्रेम संबंध बताया जाता है. घटना की वजह से गांव में तनाव है तथा गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव

पुलिस के अनुसार 21 साल का मृतक सूरज पहाड़पुर गांव का रहने वाला था. जबकि 18 साल की निशा बानो पड़ोसी गांव बिहुरा की रहने वाली थी. दोनों के बीच चार साल से प्रेम संबंध था. सामाजिक और धार्मिक बंदिशों के चलते उनकी शादी संभव नहीं हो पायी थी. कुछ दिन पहले दोनों घर से भाग निकले थे, लेकिन परिजनों के दबाव में लौट आए.

हत्या या आत्महत्या? मामले की हो रही जांच

पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात सूरज की पत्नी ने बताया कि उसका पति घर से गायब है. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह गांव के कुछ लोग खेतों की ओर गए तो देखा कि आम के पेड़ से दोनों के शव फंदे पर लटके हुए हैं. कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. 

गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

परिजनों ने बताया कि घटना के चलते सूरज की नवविवाहिता पत्नी सदमे में है और बार-बार मूर्छित हो रही है. गांव में इस घटना को लेकर गहरा शोक और सनसनी फैली हुई है. क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस दबाव, धमकी या हत्या की आशंका को भी खारिज नहीं कर रही है. सभी दृष्टिकोण से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामला दो समुदायों से जुड़ा हुआ है और इस वजह से गांव में तनाव है. गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com