मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार की शाम को हुए एक सड़क हादसे में एक दपंति और उनके एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, नई मंडी थाना क्षेत्र के राठेड़ी कट के समीप दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रहा कैंटर ट्रक डिवाइडर से टकराकर दो कारों पर पलट गया.
पुलिस ने बताया कि हादसे में आशीष अवस्थी (35), उनकी पत्नी नूपुर अवस्थी (34) और दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए.
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) महावीर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस अब तक ट्रक चालक का पता नहीं लगा पाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं