विज्ञापन

हाथों में तलवार और लाठी-डंडे, राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना की आगरा रैली में ऐसे पहुंच रहे लोग

राणा सांगा की जयंती पर रैली के दौरान किसी भी तरह का दंगा न इसका पूरा ध्यान पुलिस रख रही है. आगरा शहर से लेकर रैली स्थल और सांसद सुमन के घर तक सुरक्षा के खास इंतज़ाम किए गए हैं.

राणा सांगा की जयंती पर आगरा में करणी सेना की रैली

आगरा:

आज राणा सांगा की जयंती है. वहीं राणा सांगा, जिसको लेकर पिछले काफी दिनों से देश में राजनीतिक तूफान उठा हुआ है. जयंती के मौके पर करणी सेना आगरा में एक रैली निकालने जा रही है. राणा सांगा पर पहले ही काफी बवाल हो चुका है. अब जयंती के मौके पर कुछ और बवाल न हो इसे देखते हुए आगरा पुलिस पहले से ही मुस्तैद है. जगह-जगह सुरक्षा े पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

आगरा में जिस जगह पर करणी सेना राणा सांगा की जयंती का कार्यक्रम कर रही है, वहां बड़ी संख्या में लोगों का जुटना शुरू हो गया है. हाथों में तलवार और लाठी डंडे लेकर लोग कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. करणी सेना के समर्थक जय भवानी, जय शिवाजी के नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर जा रहे हैं.

सुरक्षा व्यवस्था सख्त, पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर

राणा सांगा की जयंती के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर DCP सिटी सोनम कुमार बताया कि यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है. दंगा रोधी उपकरणों के साथ 24 बिंदुओं पर बैरियर लगाए गए हैं. ड्रोन के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है. किसी तरह की कोई घटना होने की आशंका नहीं है. आगरा में भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है.

 करणी सेना आज निकालेगी रैली

राणा सांगा 16वीं सदी के मेवाड़ के शासक रहे राजपूत राजा राणा सांगा  की जयंती के मौके पर करणी सेना शनिवार को आगरा में रक्त स्वाभिमान रैली करने जा रही है. प्रशासन ने शहर से बाहर गढ़ी रामी गांव में रैली की इजाज़त तो दे दी है लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें भी लगाई हैं. शर्त ये है कि रैली के आयोजक में कानून-व्यवस्था का पूरा सम्मान किया जाएगा और शांति बनाए रखी जाए.

राणा सांगा की जयंती पर आगरा में करणी सेना की रैली

बता दें कि  26 मार्च को आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर में घुसकर जिस तरह का बवाल किया था, उसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्क है. पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

आगरा शहर छावनी में तब्दील

रैली के दौरान किसी भी तरह का दंगा न इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. दंगा रोकने के लिए पुलिस मॉक ड्रिल भी कर चुकी है. आगरा शहर से लेकर रैली स्थल और सांसद सुमन के घर तक सुरक्षा के खास इंतज़ाम किए गए हैं.

करणी सेना को मिली रैली की इजाजत, भड़के सपा सासंद

करणी सेना को रैली की इजाजत दिए जाने पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि सत्तारूढ़ दल को इसमें कुछ लाभ दिखाई दे रहा होगा, इसलिए वो हिंसा का वातावरण बनाने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन हो या ना हो, ये हम तय नहीं कर सकते. हमें उम्मीद थी कि इस आयोजन की अनुमति नहीं मिलेगी लेकिन बावजूद इसके प्रशासन ने अनुमति दे दी है. इसलिए ये कहा जा सकता है कि इस अनुमति में राज्य सरकार की सहमति शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: