उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम यानी कि महाकुंभ (Pyayagraj Mahakumbh) चल रहा है. इस महाकुंभ मेले की तस्वीरें भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने अपनी सैटेलाइट्स की मदद (ISRO Mahakumbh Satellite Images) से कैप्चर की हैं. इसरो की तरफ से ली गई तस्वीरों में मेले के लिए बनाए गए विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर को दिखाया गया है. 45 दिनों तक चलने वाले इस मेले में करीब 40 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
इसरो ने तस्वीरें कैप्चर करने के लिए सॉफिस्टिकेटेड ऑप्टिकल सैटेलाइट और दिन और रात को कैप्चर करने में सक्षम राडारसैट का उपयोग किया है. महाकुंभ मेले के भव्य इंफ्रास्ट्रक्चर की ये तस्वीरें हैदराबाद में राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर से ली गई हैं.
एनडीटीवी के साइंस एडिटर पल्लव बागला ने इन तस्वीरों को एक्सेस करके अस्थायी टेंट सिटी और रिवर नेटवर्क पर बड़ी संख्या में पोंटून पुलों को दिखाया है. वहीं NRSC के डायरेक्टर डॉ. प्रकाश चौहान ने कहा कि उन्होंने तस्वीरें लेने के लिए राडारसैट का इस्तेमाल किया, क्यों कि इससे बादलों के बीच घिरे प्रयागराज मेला क्षेत्र की तस्वीरें आसानी से ली जा सकती थीं.
EOS-04 (RISAT-1A) 'C' बैंड माइक्रोवेव सैटेलाइट की द टाइम सीरीज इमेजिस (15 दिसंबर 2023 और 29 दिसंबर 2024), बेहतरीन रिज़ॉल्यूशन (FRS-1, 2.25m) के साथ, महाकुंभ मेला 2025 के लिए बनाए गए टेंट सिटी (स्ट्रक्चर्स और सड़कों का लेआउट) की जानकारी के साथ ही इसके पोंटून ब्रिजों और सपोर्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के नेटवर्क के बारे में भी जानकारी देती हैं. यूपी में प्रशासन मेले में आपदाओं और भगदड़ को कम करने के लिए इन सैटेलाइट तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा है.
6 अप्रैल, 2024 को महाकुंभ की शुरुआत से पहले ली गई इन टाइम सीरीज तस्वीरों में प्रयागराज परेड ग्राउंड को देखा जा सकता है. इसके बाद 22 दिसंबर, 2024 की तस्वीरों और 10 जनवरी, 2025 की भारी भीड़ वाली तस्वीरों को भी देखा जा सकता है.
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "इस उन्नत तकनीक से बड़े स्तर पर धार्मिक समारोहों में एक आदर्श बदलाव देखने को मिलता है. महाकुंभ मेला इस बात का एक शानदार उदाहरण है कि किस तरह से तकनीक और परंपरा एक साथ मिलकर सभी के लिए स्वच्छ, स्वस्थ भविष्य का निर्माण कर सकती हैं."
नए शिवालय पार्क को अंतरिक्ष से देखा जा सकता है. 6 अप्रैल, 2024 की एक तस्वीर में एक साफ मैदान दिखाई दे रहा है. वहीं 22 दिसंबर, 2024 तक यहां एक शिवालय पार्क दिखाई दे रहा है. भारत के नक्शे के रूप में बनाया गया परिदृश्य बहुत खूबसूरती से दिखाई दे रहा है. 10 जनवरी, 2025 को इसे फिर से दिखाया गया.
प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के लिए यूपी में महाकुंभ नगर नाम का नया जिला बनाया गया है. बता दें कि इस साल महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए करीब 1,50,000 टेंट बनाए गए हैं. इसमें 3,000 रसोई, 1,45,000 शौचालय और 99 पार्किंग स्थल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं