विज्ञापन
Story ProgressBack

गाजियाबाद की सोसायटी में दूषित पानी से 500 से अधिक लोग बीमार, मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम

रेजिडेंस का आरोप है कि इस दूषित पानी के इस्तेमाल से 500 से अधिक लोग हुए बीमार हो गए, मामले की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है.

Read Time: 2 mins
गाजियाबाद की सोसायटी में दूषित पानी से 500 से अधिक लोग बीमार, मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम
दूषित पानी को दिखाते सोसायटी के लोग

गाजियाबाद की हाईराइज सोसायटी में दूषित पानी लोगों की परेशानी का सबब बन गया. रेजिडेंस का आरोप है कि इस दूषित पानी के इस्तेमाल से 500 से अधिक लोग हुए बीमार हो गए, मामले की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. दरअसल गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम की साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि समिति का पानी दूषित हो गया है.

इसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के लोग मौके पर कैंप कर रहे हैं. यहां रहने वाले लोगों का आरोप है कि गर्मी में पानी की खपत ज्यादा होती है ऐसे में पानी दूषित होने की वजह से ज्यादा लोग बीमार हुए. यहां रहने वाले लोग उल्टी और पेट खराब की शिकायत कर रहे हैं. थाना इंदिरापुरम की साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में रहने वाले बीएस राठौर बताते हैं कि यह सोसायटी 40 मंजिला है. यहां 1620 फ्लैट है जिसमें से तकरीबन 1000 परिवार यहां रह रहे हैं. यहां रह रहे लोगों का आरोप है कि पिछले 7 दिनों से पानी में दिक्कत आ रही है.

इसके चलते तकरीबन हर टावर हर फ्लैट में कोई ना कोई बीमार हुआ है. बीएस राठौर का दावा है कि 500 से अधिक इस सोसाइटी में रहने वाले लोग बीमार है. लोगों को उल्टी पेट खराब की शिकायत सामने आ रही है. इसकी जानकारी जब स्वास्थ्य विभाग को दी गई है तो स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर कैंप करके लोगों को देख रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर की लापरवाही से यहां रहने वाले लोगों की यह हालत हुई है.

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया कि सूचना पर टीम भेज दी गई है. टीम सभी लोगों की जांच कर रही है. सभी की जांच के बाद पता चल पाएगा कि कुल कितने लोग बीमार हैं और उनको क्या परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें : "आखिरकार अमेठी छोड़कर...", राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बोले BJP सांसद लहर सिंह सिरोया

ये भी पढ़ें : Fact Check: क्या कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा के लिए मांगा वोट? अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
लोकसभा चुनाव में मिले शून्य से संकट में आई बसपा, छिन सकती है यह मान्यता
गाजियाबाद की सोसायटी में दूषित पानी से 500 से अधिक लोग बीमार, मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम
महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के आरोपी 100 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज
Next Article
महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के आरोपी 100 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;