विज्ञापन

वो तड़पता रहा और डॉक्टर सोते रहे...मेरठ मेडिकल कॉलेज में घायल युवक की इलाज न मिलने से मौत

रविवार देर रात सुनील कुमार एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.  उनके परिजन उन्हें तुरंत मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आपातकालीन स्थिति के बावजूद कोई डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ उपलब्ध नहीं था.

वो तड़पता रहा और डॉक्टर सोते रहे...मेरठ मेडिकल कॉलेज में घायल युवक की इलाज न मिलने से मौत
मेरठ:

मेरठ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क हादसे में घायल एक युवक की समय पर इलाज न मिलने के कारण मौत हो गई. मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 

जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात सुनील कुमार एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.  उनके परिजन उन्हें तुरंत मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आपातकालीन स्थिति के बावजूद कोई डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ उपलब्ध नहीं था. परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई बार डॉक्टरों और स्टाफ को जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. बताया जा रहा है कि उस समय ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ सो रहे थे.  इस लापरवाही के कारण सुनील को समय पर इलाज नहीं मिल सका, और कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो गई. 

इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाया.  स्थानीय लोगों ने भी इस मामले में अस्पताल की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई.  घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो जूनियर डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-: ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में शशि थरूर को क्यों नहीं किया गया शामिल, मनीष तिवारी ने उठाया सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com