विज्ञापन

यूपी : मां-बेटे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गौरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुरा प्रथम निवासी रामज्ञानी प्रसाद व ओम प्रकाश पांडेय के बीच जमीन के विवाद को लेकर आये दिन झगड़े होते रहते हैं. (एनडीटीवी के लिए विनोद कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट)

यूपी : मां-बेटे की बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
लखनऊ:

यूपी के देवरिया में भूमि विवाद में एक शख्स द्वारा बुजुर्ग दलित महिला व उसके बेटे को लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो 23 फरवरी को थाना गौरीबाजार के बैतालपुर नगर पंचायत के वार्ड विशुनपुरा प्रथम का है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई. घटना के बारे मे सीओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि जमीनी विवाद से यह मामला जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि थाना गौरीबाजार की पुलिस ने पीड़ित रामज्ञानी प्रसाद की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत आशीष पांडेय ,मनीष पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में आरोपी अशीष पांडेय को गिरफ्तारी भी हुई है.

जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

गौरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुरा प्रथम निवासी रामज्ञानी प्रसाद व ओम प्रकाश पांडेय के बीच जमीन के विवाद को लेकर आये दिन झगड़े होते रहते हैं. 23 फरवरी को भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. तहरीर व वीडियो के मुताबिक आशीष पांडेय द्वारा पहले बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारकर सड़क पर गिरा दिया. उसके बाद बेटे रामज्ञानी प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि पत्नी बीच बचाव के लिए पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई. पुलिस ने बताया कि  मारपीट के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार है.

किन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

थाना गौरीबाजार क्षेत्रान्तर्गत बिशनपुरा बैतालपुर निवासी राम ज्ञानी पुत्र मुरारी प्रसाद का जमीनी विवाद आशीष पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय निवासी बिशनपुरा  बैतालपुर जनपद देवरिया के साथ चल रहा है. दिनांक 23.02.2025 को विपक्षी द्वारा रामज्ञानी उपरोक्त आदि के साथ मार पीट किए जाने के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना गौरीबाजार में मु0अ0सं0 70/25 धारा 117(2), 115(2), 352, 351(2) बी0एन0एस0 व 3(2),5 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट का अभियोग अशीष पाण्डेय उपरोक्त व मनीष पाण्डेय पुत्रगण ओमप्रकाश पाण्डेय के विरुद्ध पंजीकृत कर अभियुक्त आशीष पाण्डेय को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: