विज्ञापन

सास की हत्या में गिरफ्तार झांसी की पूजा की सामने आई गजब कहानी, 3 से चलाया प्यार का 'खेल'

पूजा की सास की हत्या के बाद फरार चल रहा अनिल मंगलवार रात चोरी के गहने बेचने के लिए किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अनिल घायल हो गया.

सास की हत्या में गिरफ्तार झांसी की पूजा की सामने आई गजब कहानी, 3 से चलाया प्यार का 'खेल'
झांसी में महिला की हत्या करने वाला आरोपी एनकाउंटर में घायल.
  • पूजा ने 24 जून को अपनी सास सुशीला देवी की हत्या करवाई, जिसमें उसकी बहन और प्रेमी शामिल थे.
  • पुलिस ने पूजा और उसकी बहन कमला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
  • कमला का प्रेमी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. वह अस्पताल में भर्ती है.
  • पुलिस ने अनिल के पास से 8 लाख रुपये के चोरी के जेवरात और एक तमंचा बरामद किया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
झांसी:

उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 जून को सास की हत्या कराने वाली बहू पूजा (Jhansi Murder) तो बहुत खतरनाक निकली. उसकी हिस्ट्री तो बहुत ही चौंकाने वाली है. पहले उसने अपने पति पर गोली चलवाई. पति की मौत के बाद वह पहले अपने देवर कल्याण के साथ झांसी में लिव-इन-रिलेशन में रही. जब उसकी मौत हो गई तो वह अपने जेठ के साथ गांव में लिव-इन-रिलेशन में रहने लगी. इसके बाद अब उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की और करीब 8 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार गो गई.  पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार तक पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी. अब उसके फरार प्रेमी अनिल का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है, गोली लगने से वह घायल हो गया है. 

ये भी पढ़ें- दर्दनाक! राजस्‍थान के बाड़मेर में दो मासूमों संग दंपती ने की खुदकुशी, पानी की टंकी में मिले चारों के शव

बहू ने बहन के प्रेमी से कराई सास की हत्या

बता दें कि झांसी के टहरौली थाना के गांव कुम्हरिया में रहने वाली करीब 54 साल की सुशीला देवी की 24 जून की सुबह हत्या हो गई थी.  पुलिस की छानबीन में सुशीला की छोटी बहू पूजा और उसकी बहन कमला उर्फ कामनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा का नाम सामने आया था. पुलिस ने पूजा और कमला को पकड़कर पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि कमला का प्रेमी अनिल पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था, जिसकी तलाश की जा रही थी.

हत्या का आरोपी मुठभेड़ में घायल

 फरार चल रहा अनिल मंगलवार रात चोरी के गहने बेचने के लिए किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था. पुलिस की नजर उस पर पड़ गई. उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अनिल घायल हो गया. इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इसके पास से मृतक महिला के घर से चोरी किए गए 8 लाख रुपए के जेवरात, बाइक और तमंचा बरामद किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

शादीशुदा जेठ संग  रिलेशनशिप में रही पूजा

पुलिस के मुताबिक, पूजा ने खुद अफने देवर कल्याण सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में रहने की बात कबूल की है. 6 साल पहले कल्याण सिंह की मौत हो गई तो जेठ संतोष और ससुर अजय उसे अपने गांव कुम्हारिया ले गए. इसी बीच वह शादीशुदा जेठ के साथ भी रिलेशनशिप में रही, जिससे उसकी एक बेटी भी हो गई. पिछले एक साल से घर में विवाद हो रहा था. जेठ की पत्नी रागिनी नहीं चाहती थी कि वह दोनों साथ रहें. जिसके बाद वह 9 महीने पहले अपने मायके चली गई थी. पूजा ने बताया कि जेठ और ससुर के पास 16 बीघा जमीन है. वह अपने हिस्से की 8 बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में रहना चाहती थी. जेठ और ससुर तैयार थे, लेकिन सास सुशीला मना कर रही थी. इसीलिए उसकी हत्या करवा दी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com