सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे आतंक के खिलाफ कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सशस्त्र बलों के सम्मान में आयोजित भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की बुधवार को शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य को याद किया. उन्होंने कहा कि बीते दिनों हमारी सेना ने जिस तरह से पाकिस्तान में जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया और उसके बाद जिस तरह से पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन्स को तिनके की तरह ढेर किया, उससे पूरी दुनिया उनका लोहा माना है.
सीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हमारे पर्यटकों के साथ पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने जो घटना की उसकी निंदा पूरी दुनिया ने की. इस घटना को पर पाकिस्तान ने चुप्पी साधी हुई थी. इसके बाद हमने इसका जवाब दिया. हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया. साथ ही सेना ने उनके कई हेडक्वाटर्स और ठिकानों को भी तबाह कर दिया.
उन्होंने कहा कहा हमारी सेना ने दुनिया को ये संदेश दिया है कि हम पहले किसी को छेड़ेंगे नहीं, अगर कोई हमे छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. आज दुनिया ने हमारी सेना का लोहा माना है. राष्ट्र प्रथम का भाव होना जरूरी है. हमने पाकिस्तान को मजबूती के साथ जवाब दिया. आगे अगर और जरूरत पड़ी तो और मजबूत तरीके से जवाब दिया जाएगा. हम आतंकवाद किसी भी कीमत पर नहीं सहने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं