
- लखनऊ में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी उसका पति है जो फरार है.
- आरोपी रवि रावत चंडीगढ़ से लखनऊ हाल ही में आया था और उसकी पत्नी सीमा की हत्या की गई है.
- सीमा और रवि के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें रवि ने पत्नी को ईंटों से मारकर घायल कर दिया था.
लखनऊ में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है यहां पर एक महिला की उसी के घर के हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप महिला के पति पर है जो कि मौके से फरार है. आरोपी ने जिस तरह से अपनी पत्नी की हत्या की है, वह और भी ज्यादा दिल दहलाने वाला है. पति ने अपनी पत्नी को ईंटो से कूच-कूचकर मारा डाला है.
चंडीगढ़ से पहुंचा था लखनऊ
आरोपी का नाम रवि रावत और उसकी पत्नी का नाम सीमा है. बताया जा रहा है कि आरोपी रवि चंडीगढ़ से कुछ ही दिन पहले लखनऊ आया था. पत्नी सीमा की रवि से शुक्रवार रात कहासुनी हुई थी. इसके बाद दोनों में जमकर झगड़ा हुआ. रवि ने अपनी पत्नी बहुत पीटा. सीमा को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. शनिवार को डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई और उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था.
माता-पिता को दी गई जानकारी
27 जुलाई यानी रविवार को डॉक्टरों ने सीमा को मृत घोषित कर दिया. रवि रावत पेशे से मजदूर है और पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है. मृतका के परिजन चंडीगढ़ में रहते हैं और उन्हें घटना की जानकारी दी जा चुकी है. सीमा के माता-पिता बेटी के बारे में सूचना मिलते ही चंडीगढ़ से रवाना हो चुके हैं. थाना स्थानीय पर तहरीर प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत कर जरूरी कार्रवाई की जायेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं