
- गोंडा में एंबुलेंस से शव गिरने का वीडियो वायरल हुआ तो तहकीकात की गई
- पुलिस ने कहा, कुछ लोगों ने वाहन से शव उतारने की कोशिश की, जिसमें वो गिरा
- पुलिस का दावा, शव को ससम्मान फिर ले जाकर अंतिम संस्कार कराया गया
Gonda Ambulance Video: यूपी के गोंडा से इंसानियत को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. यहां के देहात कोतवाली क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एंबुलेंस से गिरा शव हाइवे पर घिसटते हुए दिख रहा है. इस घटना के बाद लोगों ने गुस्से में सड़क जाम करने का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को वहां से भगा दिया. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर चर्चा तेज हो गई.
पिटाई के बाद हुई मौत
दरअसल शराब के पैसे के लेनदेन और मामूली कहासुनी में दबंगों ने बीते शुक्रवार की शाम युवक की पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया. यही नहीं उसके पैर की उंगलियों को ईंट से कुचल दिया था और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान आज सुबह उसकी सांसें थम गईं. सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. युवक की दो माह पहले ही शादी हुई थी वहीं देर शाम चार थानों की फोर्स की मौजूदगी में युवक के शव का अंतिम संस्कार कराया है.
एंबुलेंस से घसीटा शव...झकझोर देगा ये वीडियो
— NDTV India (@ndtvindia) August 5, 2025
गोंडा का ये अमानवीय वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एंबुलेंस युवक का शव घसीटता दिख रहा है. पुलिस ने बताया है कि प्रदर्शन करने आए लोगों ने चलती एंबुलेंस से शव निकालने की कोशिश की. दरअसल उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शराब के लेनदेन को… pic.twitter.com/BUxGKhziLL
पुलिस ने दी ये जानकारी
वहीं सीओ सिटी आनंद कुमार राय ने बताया कि 1 अगस्त को शाम 6:30 बजे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर जाट गांव में हृदय लाल को आपसी विवाद में मारपीटा गया था. इसके बाद परिजनों शिकायत पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायल को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया. जहां पर इलाज के दौरान मृतक हृदय लाल की मौत हो गई.
शव को घसीटने लगे लोग
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम घर वापस ले जाया जा रहा था, जहां पर कुछ लोग के बहकावे में आकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने के नीयत से एंबुलेंस एंबुलेंस से शव को उतारने की कोशिश की गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित है. उक्त घटना पर तत्काल मौके पर उपस्थित पुलिस की टीम द्वारा शव को ससम्मान सड़क से हटाया गया तथा मृतक के परिजनों को समझाते हुए जाते हुए उनके घर लाया गया जहां पर उनका अंतिम संस्कार कराया गया. इस मामले में चार नामित अभियुक्त पुलिस गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं