
- बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में साधना ने अपने पति राजीव की हत्या के लिए अपने भाइयों को साथ लिया
- साधना के भाइयों ने राजीव पर लाठी-डंडों से हमला कर उसका एक हाथ और दोनों पैर तोड़ दिए थे
- हमला करने के बाद राजीव को जंगल में ले जाकर जमीन में दफनाने का प्रयास किया गया था
बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में पत्नी साधना ने अपने पति राजीव को जान से मारने के लिए एक अलग ही तरीके से प्लानिंग बनाई. उसने अपने ही भाइयों को अपने ही पति के हाथ पैर तोड़ने के लिए तैयार कर लिया जिसके चलते उसके 5 भाई कुछ गुंडे लेकर आए और उन्होंने अपने जीजा की लाठी डंडो से खूब पिटाई की. उसके एक हाथ और दोनों पैर तोड़ दिए.
उनकी प्लानिंग उसे जान से मारने के थी और इसलिए वो उसे जंगल में ले गए. उन्होंने उसे जमीन में दफनाने के लिए गड्ढा भी किया हुआ था. लेकिन किसी अनजान के वहां आने से ये लोग राजीव को वहीं छोड़ कर भाग गए. उस अनजान व्यक्ति ने एम्बुलेंस बुलाकर राजीव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
21 जुलाई को पत्नी साधना ने गुंडे भेजकर पति राजीव की हत्या करवाने की साजिश रची थी. इसके बाद साधना के भाई भगवान दास, प्रेमराज, हरीश, लक्ष्मण समेत 11 लोग घर पर रात में आए और जानलेवा हमला कर दिया. उन लोगों ने इस काम को अंजाम दिया. हाथ पैर तोड़ने के बाद वो उसे कार में डालकर सीबीगंज के जंगल में ले गए जहां राजीव को जमीन में गाड़ने का प्रयास किया.
इस पूरे घटनाक्रम के बीच मुकदमा हो गया है. राजीव के पिता नेतराम की ओर से इज्जत नगर थाने में नामजद अपनी बहू और उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इनकी ओर से आरोप लगाया है कि मेरी बहू अपने भाईयों के साथ मिलकर मेरे बेटे की हत्या करवा देगी. पुलिस से मांग की है कि इस मामले में सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की जाए.
राजीव का घर शाही थाना क्षेत्र के अक्सौरा दुनका में है. पत्नी गांव में नहीं रहना चाहती है इसलिए उसने शहर में किराए पर मकान लिया है. फिर भी पत्नी आए दिन विवाद करती है. राजीव बरेली के बाईपास स्थित नवोदय हॉस्पिटल में डॉक्टर नाजिर का पर्सनल असिस्टेन्ट की जॉब करता है. बरेली में एयरफोर्स गेट के पास किराये के मकान में रहता है. साधना से उसकी शादी 2009 में हुई थी. राजीव के दो बच्चे हैं. बड़ा बेटा यश 14 साल और छोटा बेटा लव 8 साल का है. दोनों बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं