विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2018

अखिलेश ने कसा BJP पर तंज, बोले- कैराना और नूरपुर की हार भाजपा को पच नहीं रही

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि कैराना और नूरपुर में भाजपा को अपनी हार पच नहीं रही है.

अखिलेश ने कसा BJP पर तंज, बोले- कैराना और नूरपुर की हार भाजपा को पच नहीं रही
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
  • अखिलेश यादव ने कसा BJP पर तंज
  • बोले- कैराना और नूरपुर की हार भाजपा को पच नहीं रही
  • यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर साधा निशाना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि कैराना और नूरपुर में भाजपा को अपनी हार पच नहीं रही है. अखिलेश ने कहा, ''भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष (महेन्द्र नाथ पाण्डेय) को फतवों और सिद्धांतों की याद आ रही है तो केन्द्रीय गृहमंत्री (राजनाथ सिंह) को लम्बी छलांग के लिए दो कदम पीछे जाने की मजबूरी ने घेर रखा है. भाजपा का यही शुतुरमुर्गी रवैया बना रहा तो 2019 में उसका कोई नामलेवा भी नहीं बचेगा.'' उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को भंग करने वाले उक्त बयानों से भाजपा के अलोकतांत्रिक राजनीतिक चरित्र पर से पर्दा उठ जाता है. जनादेश का अपमान करना भाजपा ने अपना एजेंडा बना लिया है. भाजपाई पहले तो चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित करते रहे और अब विपक्ष में परिणाम आने पर अनर्गल बयानबाजी कर माहौल को बिगाड़ने का काम करने में लग गए हैं. 

जनता ने देश को बांटने की राजनीति करने वालों को दिया करारा जवाब : अखिलेश यादव

अखिलेश ने कहा, ‘‘इन उपचुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जो सामाजिक सामंजस्य नज़र आया वह अभूतपूर्व था. सभी एकजुट नज़र आए. भाजपा ने इस सोशल 'केमिस्ट्री' को बिगाड़ने की बहुत साजिशें की किन्तु इससे उनका 'अर्थमैटिक' भी बुरी तरह बिगड़ गया. भाजपा नेतृत्व को अब इस जनभावना का आदर करना सीखना चाहिए. भाजपा को न तो लोकलाज है और ना ही वे लोकतंत्र और संविधान में विश्वास हैं.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा मुद्दा विहीन राजनीति करके स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को ठेस पहुंचाती रही है. समाज को बांटने, सद्भाव बिगाड़ने और जहर बोने की राजनीति के उसके दिन अब बीत चले हैं क्योंकि जनसामान्य अब हर सच्चाई से परिचित हो चुका है. सामाजिक न्याय की शक्तियां एकजुट होकर अब उनके प्रतिरोध में आ गई हैं. 

BSP प्रमुख मायावती ने छोड़ा सरकारी बंगला, स्पीड पोस्ट से चाबी भेजी, बिजली बिल भी चुकाया

सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा को हार का सामना करने की आदत डाल लेनी चाहिए अन्यथा 2019 के परिणामों का भाजपा कैसे सामना कर पाएगी? जनता विकास चाहती है. झूठे वादों से उसे चिढ़ हो रही है. भाजपा ने किसानों, नौजवानों के विश्वास को तोड़ा है. बेरोजगारों के द्वारा रोजगार की मांग पर उनका उत्पीड़न हो रहा है. भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों ने किसानों के साथ धोखा किया है. महिलाओं-बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं. 

VIDEO: उपचुनाव: नूरपुर सीट पर समाजवादी पार्टी को मिली जीत
अखिलेश ने कहा कि अपराध नियंत्रण की जगह फर्जी एनकाउण्टर हो रहे हैं. इस सबका क्या जवाब है भाजपा सरकार के पास? समाजवादी सरकार में गरीबों, किसानों, नौजवानों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई थी उन्हें भाजपा सरकार ने बंद कर दिया. इससे सर्वत्र भारी असंतोष और आक्रोश है. भाजपा इस स्थिति में पलायन नहीं कर सकती है. उसे हर हाल में जनता के प्रति अपनी जवाबदेही तय करनी होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com