विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2017

टॉर्च की रोशनी में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के मामले में CMO सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की और सीएमओ राजेंद्र प्रसाद को निलंबित कर दिया.'

टॉर्च की रोशनी में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के मामले में CMO सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मोतियाबिंद के 32 रोगियों का ऑपरेशन टॉर्च की रोशनी में किया गया था.
उन्नाव (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मोतियाबिंद के 32 रोगियों का टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किए जाने की खबरों के बाद जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निलंबित कर दिया गया. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की और सीएमओ राजेंद्र प्रसाद को निलंबित कर दिया.'

यह भी पढ़ें : पंजाब में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 14 लोगों को दिखना हुआ बंद

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन किया गया, के प्रभारी को भी हटा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है. खबरों के मुताबिक नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मोतियाबिंद रोगियों के ऑपरेशन किए गए थे. क्षेत्र के 32 मोतियाबिंद रोगियों का टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किया गया और मरीजों को भीषण ठंड में जमीन पर लिटा दिया.ऑपरेशन के समय कस्बे में न तो लाइट थी और न ही जेनरेटर का प्रबंध किया गया था.

VIDEO : यूपी के उन्नाव में टॉर्च की रोशनी में आंख की सर्जरी


मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने पहले बताया था कि घटना की जांच की जा रही है. एक संस्‍था की कमी सामने आई है. उसे ब्‍लैकलिस्‍ट किया जाएगा. प्रसाद ने बताया था कि प्रभारी जिलाधिकारी ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. 

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
टॉर्च की रोशनी में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के मामले में CMO सस्पेंड
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com