विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2024

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती में सांप के डसने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सांप के डसने के बाद परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने बच्ची की मौत की पुष्टि कर दी

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती में सांप के डसने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बच्ची के गले में लिपटा था सांप

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में 14 साल की बच्ची की सांप के डसने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक गिलौला के कटहा गांव में सांप बच्ची के गले में लिपटा था, गले में लिपटे हुए ही सांप ने बच्ची को डस लिया. जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई. जिस वक्त सांप ने बच्ची को डसा, उस वक्त बच्ची अपने घर में सोई हुई थी. सांप के डसने के बाद परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने बच्ची की मौत की पुष्टि कर दी

बच्ची की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. भारत में हर साल सांप के डसने की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है. इसलिए जरूरी है कि सबसे पहले डॉक्टर्स के पास पहुंचा जाएं, ताकि जल्द से जल्द इलाज मिल सके. सांप के काटने पर कई लोग झाड़-फूंक में ही वक्त जाया कर देते हैं. ऐसी लापरवाही से कई लोगों की जान जा चुकी है. इसलिए जरूरी है कि सांप के काटने पर बिना समय गंवाए तुरंत अस्पताल पहुंचा जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com