विज्ञापन

दुनिया के टॉप बिलेनियर अपना पैसा कहां निवेश करते हैं? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

UBS बिलियनेयर रिपोर्ट (UBS Billionaires Report) के मुताबिक, पिछले एक साल में भारत की अरबपतियों की लिस्ट में 32 नए अरबपति (Billionaire) शामिल हुए हैं.

दुनिया के टॉप बिलेनियर अपना पैसा कहां निवेश करते हैं? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
UBS Billionaire Ambitions Report 2024: सबसे ज्यादा अरबपतियों की संख्या के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है, फिर उसके बाद चीन और तीसरे नंबर पर भारत ने अपनी जगह बना ली है.
नई दिल्ली:

साल दर साल अरबपतियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भारत की बात करें तो पिछले 10 सालों में देश में अरबपतियों की संख्या में काफी उछाल आया है. जहां इन सालों में भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है वहीं उनकी प्रॉपर्टी में तीन गुना इजाफा हुआ है. अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत अब दुनिया का तीसरा देश बन गया है. यह हम नहीं कह रहे, UBS बिलियनेयर रिपोर्ट (UBS Billionaires Report) के मुताबिक पिछले एक साल में भारत की अरबपतियों की लिस्ट में 32 नए अरबपति (Billionaire) शामिल हुए हैं. 

वहीं फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में भारत के अरबपतियों की प्रॉपर्टी में 42% का इजाफा हुआ है और अब ये बढ़कर 905 बिलियन डॉलर तक जा पहुंची है.

सबसे अधिक अरबपतियों के मामले में भारत तीसरे नंबर पर 

सबसे ज्यादा अरबपतियों की संख्या के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है, फिर उसके बाद चीन और तीसरे नंबर पर भारत ने अपनी जगह बना ली है. आपको बता दें कि भले ही चीन अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत से आगे है, लेकिन पिछले एक साल में यहां इनकी संख्या बढ़ने के बजाय कम हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, China में साल 2024 में 93 अरबपति कम हो गए हैं, वहीं इसके उलट अमेरिका में अरबपतियों की लिस्ट में 84 अरबपति और जुड़ गए हैं. UBS बिलियनेयर रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में चीन में अरबपति की लिस्ट में 520 अरबपति (Billionaire) शामिल थे, लेकिन साल 2024 में ये संख्या घटकर 427 पर आ गई.

वर्ल्ड के टॉप बिलियनेयर कहां करते हैं निवेश

बड़े-बड़े उद्योगपति सिर्फ पैसा कमाते नहीं हैं, उन्हें निवेश भी करते हैं. ताकि उनकी वैल्थ लगातार बढ़ती रहे. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि दुनिया के टॉप बिलेनियर वैल्थ बढ़ाने के लिए अपना पैसा कहां निवेश करते हैं?

अगर UBS बिलियनेयर रिपोर्ट 2024 की मानें तो अगले 12 महीने में दुनिया के सबसे रईस लोग यानी अरबपति नीचे दी गई इन पांच चीजों में अपना निवेश बढ़ा सकते हैं.

1. रियल एस्टेट (Real estate)
2. मार्केट इक्विटी (Market equity)
3. सोना और दूसरी कीमती मेटल (Gold and other precious metals)
4. प्राइवेट इक्विटी (Private equity)
5. इंफ्रा प्रोजेक्ट (Infra projects)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com