Mutual Funds उद्योग में खुदरा निवेशकों का हिस्सा जनवरी में 9.3 प्रतिशत बढ़ा

भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (एम्फी) के हालिया आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. जनवरी, 2022 में म्यूचुअल फंड में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 21.40 लाख करोड़ रुपये थी.

Mutual Funds उद्योग में खुदरा निवेशकों का हिस्सा जनवरी में 9.3 प्रतिशत बढ़ा

म्यूचुअल फंड में निवेश में लोगों का विश्वास बढ़ा है.

नई दिल्ली:

भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी इस साल जनवरी में 9.3 प्रतिशत बढ़कर 23.4 लाख करोड़ रुपये हो गई है. भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (एम्फी) के हालिया आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. जनवरी, 2022 में म्यूचुअल फंड में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 21.40 लाख करोड़ रुपये थी.

आंकड़ों के अनुसार, हालांकि संस्थागत संपत्तियों का मूल्य जनवरी, 2023 में कुछ कम होकर 17.42 लाख करोड़ रह गया है जो जनवरी, 2022 में 17.49 लाख करोड़ रुपये था. म्यूचुअल फंड उद्योग के लोगों का मानना है कि संपत्ति में बढ़त का मुख्य कारण व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) में वृद्धि है. एसआईपी ने लगातार चौथी बार इस साल जनवरी में 13,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छुआ.

इसके अलावा, खुदरा निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड के प्रति जागरूकता लाने के लिए एम्फी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आंकड़ों के अनुसार, एसआईपी के जरिये प्रवाह बढ़कर जनवरी में 13,856 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर में 13,573 करोड़ रुपये था.

अन्य खबरें