
PM Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan 19th Installment) की 19वीं किस्त जारी कर दी है. इस योजना के तहत देशभर के 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22 हजार करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जा रहे हैं. इस तरह होली से पहले पीएम ने किसानों को बड़ी सौगात दे दी है.
कितने किसानों को मिलेगा फायदा?
पिछली बार 9.6 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिला था. इस बार यह संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई है. अब तक 3.86 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं. वहीं, अब तक 110 मिलियन (11 करोड़) किसान इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं.
पीएम किसान योजना क्या है?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. इसके तहत हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन बराबर किस्तों में (हर चार महीने में 2,000 रुपये) सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं. यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (Direct Benefit Transfer DBT) योजना बन चुकी है.सरकार की इस योजना से करोड़ों किसानों को आर्थिक सहारा मिला है.
कैसे देखें PM Kisan बेनिफिशियरी लिस्ट?
अगर आप किसान हैं और देखना चाहते हैं कि आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट (PM Kisan Beneficiary List) में है या नहीं, तो:
1. PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट [www.pmkisan.gov.in](https://www.pmkisan.gov.in) खोलें.
2. ‘Beneficiary List' टैब पर क्लिक करें.
3. अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी चुनें.
4. ‘Get Report' बटन दबाएं.
5. स्क्रीन पर बेनिफिशियरी लिस्ट खुल जाएगी.
अगर कोई समस्या हो तो कहां संपर्क करें?
अगर आपको किसी तरह की कोई समस्या आ रही है, तो इन हेल्पलाइन नंबर 155261 और 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 19th Installment: पीएम मोदी इस दिन किसानों के खाते में भेजेंगे 2000 रुपये, क्या आपको मिलेगा फायदा?
PM Kisan 19th installment: पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब जारी होगी? जानें सभी जरूरी डिटेल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं