विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2022

जयपुर में 23 दिसंबर से होगी आभूषण प्रदर्शनी

जेजेएस के अध्यक्ष विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के प्रतिष्ठित आभूषण निर्माताओं की भागीदारी होगी और 400 से अधिक प्रमुख खुदरा विक्रेताओं ने पहले ही अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है.

जयपुर में 23 दिसंबर से होगी आभूषण प्रदर्शनी
विभिन्न प्रकार के आभूषण प्रदर्शनी में होंगे.
जयपुर:

जयपुर में आभूषणों की सालाना प्रदर्शनी जयपुर जूलरी शो (जेजेएस) इस बार 23 से 26 दिसंबर तक होगी. आयोजकों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस साल प्रदर्शनी में लगभग 900 बूथ होंगे. जेजेएस के अध्यक्ष विमल चंद सुराणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के प्रतिष्ठित आभूषण निर्माताओं की भागीदारी होगी और 400 से अधिक प्रमुख खुदरा विक्रेताओं ने पहले ही अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है.

यह प्रदर्शनी यहां सीतापुरा में जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित की जाएगी.

जेजेएस के सचिव राजीव जैन के अनुसार प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में बूथ होने से भागीदारों को रत्न और आभूषण क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर प्रदर्शकों के साथ विशेषज्ञों से बातचीत का अवसर मिलेगा.

उनके अनुसार 35,000 से अधिक घरेलू और विदेशी आगंतुकों के साथ यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बन गया है. इन आगंतुकों को रत्न और आभूषण उद्योग की पेशकश के बारे में नवीनतम और बेहतरीन सामग्री देखने का अवसर मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com