विज्ञापन

Sovereign Gold Bond Scheme: पिछले वित्त वर्ष में निवेशकों ने 27,000 करोड़ रुपये के गोल्ड बॉन्ड खरीदेः RBI

Sovereign Gold Bond Scheme 2024: . नवंबर, 2015 में एसजीबी योजना की शुरुआत के बाद से 67 चरणों में कुल 72,274 करोड़ रुपये (146.96 टन) जुटाए गए हैं.

Sovereign Gold Bond Scheme: पिछले वित्त वर्ष में निवेशकों ने 27,000 करोड़ रुपये के गोल्ड बॉन्ड खरीदेः RBI
Sovereign Gold Bond (SGB) Scheme 2022-23: पिछले एक साल में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 62,300 रुपये से बढ़कर 73,200 रुपये हो गई है. 
नई दिल्ली:

Sovereign Gold Bond Scheme 2024: अधिक रिटर्न और कर लाभ की संभावनाओं से सरकारी गोल्ड  बॉन्ड की तरफ रुझान बढ़ रहा है. निवेशकों ने पिछले वित्त वर्ष में 27,031 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे जो 2022-23 में खरीदे गए स्वर्ण बॉन्ड का चार गुना हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (एसजीबी) के जरिये 44.34 टन सोने की खरीद 6,551 करोड़ रुपये में की गई. बॉन्ड जारी करने वाले रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 के दौरान सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) से जुटाई गई कुल राशि 27,031 करोड़ रुपये (44.34 टन) है. 

एसजीबी योजना से अबतक 72,274 करोड़ रुपये  जुटाए गए

पिछले वित्त वर्ष में एसजीबी (Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24) को चार चरणों में जारी किया गया था. नवंबर, 2015 में एसजीबी योजना की शुरुआत के बाद से 67 चरणों में कुल 72,274 करोड़ रुपये (146.96 टन) जुटाए गए हैं. पिछले एक साल में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 62,300 रुपये से बढ़कर 73,200 रुपये हो गई है. 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सोने के ग्राम में अंकित होने वाली सरकारी सिक्योरिटीज हैं. ये फिजिकल गल्ड का विकल्प हैं. ये बॉन्ड पूंजीगत लाभ कर से भी मुक्त हैं. इसके अलावा, बॉन्ड पर शुरुआती निवेश की राशि पर सालाना 2.50 प्रतिशत की दर से ब्याज भी मिलता है.

एसजीबी एक ग्राम सोने के मूल्य-वर्ग तथा उसके गुणकों में जारी किए जाते हैं. न्यूनतम निवेश एक ग्राम होना चाहिए जबकि व्यक्तियों के लिए अधिकतम चार किलोग्राम निवेश की सीमा है. 

सरकारी स्वर्ण बॉन्ड राष्ट्रीयकृत बैंकों, अधिसूचित निजी बैंकों, विदेशी बैंकों, नामित डाकघरों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) और अधिकृत शेयर बाजारों के कार्यालयों या शाखाओं के जरिये सीधे या उनके एजेंटों के जरिये बेचे जाते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com