Gold Price Update: अगर आज आप सोने (Gold0 की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. पिछले कई दिनों से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price) में उतार-चढ़ाव हो रहा है. जिसके बाद आज सोने के रेट में भारी तेजी आई है. अगर आप सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आज सोने या चांदी की खरीदारी आपके लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है.
देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.56% यानी करीब 320 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 56,990 पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. अब सोना अपने ऑलटाइम हाई के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहींं, चांदी की कीमत भी आज 0.78% बढ़ गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 536 रुपये की बढ़त के साथ 68895 रुपये प्रतिकिलो के करीब पहुंचकर कारोबार कर रहा है.
देश के महानगरों में सोने का रेट
- दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 57,270 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमत
- बेंगलुरु में 24 कैरेट सोना 57,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 57,160 रुपये प्रति10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- अमृतसर में 24 कैरेट सोना 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 47,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- भोपाल में 24 कैरेट सोना 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 47,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- पटना में 24 कैरेट सोना 57,160 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- कानपुर में 24 कैरेट सोना 52,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 47,932 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोने के भाव में तेजी जारी रहने की उम्मीद
सोने की कीमत (Gold Rate) में लगातार आ रही तेजी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. सर्राफा बाजार के जानकारों ने पहले ही अनुमान जताया था कि साल 2023 में सोने का भाव एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर के करीब या उसके पार जा सकता है. अनुमान के अनुसार, फिलहाल सोना अपने उच्च स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल 2023 में सोने का भाव 61,111 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, क्योंकि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक लगातार सोने में निवेश रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं