विज्ञापन

100 साल पहले कितना सस्ता था सोना? जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश, दादाजी ने तब खरीदा होता तो आज करोड़पति होते आप!

Gold Prices: अगर आपने 1925 में सिर्फ 10 ग्राम 24 कैरेट सोना भी खरीदा होता, तो आज आप लखपति नहीं, सीधे करोड़पति होते. उस दौर में सोने की कीमत इतनी कम थी कि आज के मुकाबले कल्पना करना भी मुश्किल है.

100 साल पहले कितना सस्ता था सोना? जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश, दादाजी ने तब खरीदा होता तो आज करोड़पति होते आप!
Gold Rate In India: साल 2015 में जहां 10 ग्राम सोने का भाव 26,343 रुपये था, वहीं 2025 में ये बढ़कर 1,00,000 रुपये तक पहुंच गया है.
नई दिल्ली:

हाल ही में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. रेट इतना बढ़ा कि 10 ग्राम सोने की कीमत  (Gold Prices) एक लाख रुपये के पार पहुंच गई है. शादी सीजन और अक्षय तृतीया जैसे मौकों की वजह से आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में और इजाफा हो सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, आज से ठीक 100 साल पहले यानी 1925 में सोने का दाम कितना था? सुनेंगे तो यकीन करना मुश्किल हो जाएगा.

चलिए आपको बताते हैं कि आज से 5, 10 साल से लेकर 100 साल में सोना कितना महंगा हुआ है...

100 साल पहले कितना सस्ता था सोना?

आज जिस सोने के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं सोना 100 साल पहले यानी साल 1925 में बेहद सस्ता हुआ करता था. अगर आप सुनेंगे कि उस दौर में एक तोला यानी करीब 10 ग्राम सोना कितने में मिलता था, तो शायद आपको यकीन ही ना हो. अगर आपने 1925 में सिर्फ 10 ग्राम 24 कैरेट सोना भी खरीदा होता, तो आज आप लखपति नहीं, सीधे करोड़पति होते. उस दौर में सोने की कीमत इतनी कम थी कि आज के मुकाबले कल्पना करना भी मुश्किल है.

सिर्फ 18 रुपये में 10 ग्राम सोना!

1925 में 10 ग्राम सोने की कीमत महज 18 से 20 रुपये के बीच थी. आज यही सोना 1 लाख रुपये के करीब बिक रहा है. यानी बीते 100 सालों में सोने की कीमत कई गुना तक बढ़ चुकी है. आज 18 रुपये में मुश्किल से एक किलो टमाटर आता है, जबकि 1925 में उतने में 10 ग्राम सोना खरीदा जा सकता था. सोचिए, अगर आपके दादा-परदादा ने तब सोना खरीदा होता, तो आज आपकी संपत्ति कितनी होती.

आज इतना क्यों महंगा है सोना?

आज अगर आप 10 ग्राम 24 कैरेट सोना खरीदने जाते हैं, तो आपको करीब 1 लाख रुपये, 22 कैरेट के लिए लगभग 92 हजार रुपये और 18 कैरेट के लिए 75 हजार रुपये तक चुकाने होंगे. सिर्फ चार महीनों में सोने की कीमतों में 26 हजार रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है. आज के समय में सोना सिर्फ ज्वैलरी नहीं, बल्कि एक सुरक्षित निवेश भी बन चुका है. जब भी ग्लोबल लेवल पर तनाव या आर्थिक अनिश्चितता बढ़ती है, सोने की मांग और कीमतें भी बढ़ जाती है . यही कारण है कि निवेशक सोने को 'सेफ हेवन' मानते हैं.

पांच साल में इतने बढ़े सोने के दाम

पिछले पांच सालों में सोने के दामों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले है. साल दर साल सोने की कीमतों में तेजी देखने के मिली है. साल 2024 में 24 कैरेट के एक तोले सोने की कीमत 78,845,2023 में प्रति तोला 63,203,वर्ष 2022 में सोने की कीमत 55,017 और वर्ष 2021 में एक तोले सोने की कीमत 48,099 हजार थी.

बीते पांच साल में सोने की कीमतों में  बदलाव की बात करें तो साल 2020 से अब तक सोने की कीमत करीब दोगुनी हो गई है. जी हां, साल 2020 में 10 ग्राम सोने का रेट 50,151 रुपये हुआ करता था और अब अप्रैल 2025 में सोने का भाव 1 लाख रुपये के पार पहुंच गया है.

10 सालों में सोने की कीमत में चार गुना से भी ज्यादा बढ़ोतरी

पिछले 10 सालों में सोने की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2015 में जहां 10 ग्राम सोने का भाव 26,343 रुपये था, वहीं 2025 में ये बढ़कर 1,00,000 रुपये तक पहुंच गया है. इस दौरान 2016 में 28,623 रुपये, 2017 में 29,000 रुपये, 2018 में 31,000 रुपये, 2019 में 35,000 रुपये, 2020 में 48,651, 2021 में 50,000 रुपये, 2022 में 56,100 रुपये, 2023 में 61,100 रुपये और 2024 में 76,160  रुपये रहा. यानी 10 साल में सोने की कीमतों में करीब चार गुना से भी ज्यादा उछाल आया है.

पिछले 10 वर्षों में सोने की कीमत (10 ग्राम)
2015₹26,343
2016₹28,623
2017₹29,000
2018₹31,000
2019₹35,000
2020₹48,651
2021₹50,000
2022₹56,100
2023₹61,100
2024₹76,160
2025₹1,00,000

बता दें कि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, जिसे सोना खरीदने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में डिमांड और बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कीमतें और ऊपर जा सकती हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: