विज्ञापन

फ्लाइट टिकट हो सकता है महंगा, दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ेगा पैसेंजर फीस, सफर करने वालों की जेब होगी ढीली!

Delhi Airport charges: हवाई अड्डे का संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुताबिक, इस बदलाव से घरेलू उड़ानों का किराया 1.5 से 2% तक बढ़ सकता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में किराया 1% से कम बढ़ेगा. 

फ्लाइट टिकट हो सकता है महंगा, दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ेगा पैसेंजर फीस, सफर करने वालों की जेब होगी ढीली!
Flight Ticket Price Hike: घरेलू उड़ानों के किराए में 1.5-2% तक इजाफा होने की संभावना है.
नई दिल्ली:

अगर आप जल्द ही हवाई यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport charges) पर प्रस्तावित शुल्क बढ़ोतरी के चलते फ्लाइट टिकट महंगा (Flight Ticket Price Hike) हो सकता है. इससे घरेलू उड़ानों के किराए में 1.5-2% तक इजाफा होने की संभावना है. आखिर क्यों बढ़ रहे हैं दाम और इसका सीधा असर यात्रियों पर कैसे पड़ेगा? आइए जानते हैं.

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर प्रस्तावित शुल्क बढ़ोतरी से हवाई यात्रियों को जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. हवाई अड्डे का संचालन करने वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के मुताबिक, इस बदलाव से घरेलू उड़ानों का किराया (Domestic Flight Fares) 1.5 से 2% तक बढ़ सकता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में किराया (International Flight Fares1% से कम बढ़ेगा. 

यात्रियों पर कितना असर पड़ेगा?  

फिलहाल, एयरपोर्ट पर यात्रियों से 77 रुपये प्रति व्यक्ति उपयोगकर्ता विकास शुल्क (UDF) लिया जाता है, जिसे बढ़ाकर 370 रुपये करने का प्रस्ताव है. इसमें से 30% हिस्सा एयरलाइन शुल्क और 70% हिस्सा यात्री शुल्क होगा.  

क्यों बढ़ाया जा रहा है शुल्क?  

DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि यह वृद्धि एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार और बेहतर सुविधाएं देने के लिए की जा रही है. 2006 के बाद से यह 140% की वृद्धि होगी, जब से जीएमआर समूह ने एयरपोर्ट का संचालन संभाला था.  

कब लागू होगा नया शुल्क?  

इस प्रस्ताव पर अभी एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) विचार कर रही है. अगर इसे मंजूरी मिलती है, तो यह शुल्क 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2029 तक लागू रहेगा.  

यात्रियों के लिए क्या मायने रखता है यह बदलाव?  

अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो घरेलू हवाई किराए में थोड़ा इजाफा होगा, लेकिन यह बढ़ोतरी इतनी ज्यादा नहीं होगी कि यात्रियों पर भारी असर पड़े. एयरलाइन कंपनियां इसका बोझ यात्रियों पर डाल सकती हैं, जिससे टिकट की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: