विज्ञापन

Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में किन महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये? ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी, जानें हर जरूरी बात

Delhi Mahila Samriddhi Yojana Registration 2025: अगर आप दिल्ली में रहती है, और आपके मन में सवाल है कि इस योजना का फायदा आपको मिलेगा कि नहीं या इस योजना के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, तो आज हम इस योजना से जुड़े हर सवाल के जवाब देने जा रहे हैं.

Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में किन महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये? ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी, जानें हर जरूरी बात
Mahila Samridhi Yojana Online Apply: दिल्ली सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल डेवलप कर रही है, जहां महिलाएं इस स्कीम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी.
नई दिल्ली:

Delhi Mahila Samridhi Yojana: दिल्‍ली की बीजेपी सरकार ने आर्थिक तौर पर महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए उन्हें एक खास तोहफा दिया है. महिला समृद्धि योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. दिल्ली की लाखों महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. इस योजना के लिए सरकार ने 5100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और योजना से संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. सरकार की ओर से यह रकम हर महीने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे महिलाओं के अकाउंट में भेजी जाएगी.

अगर आप दिल्ली में रहती है, और आपके मन में सवाल है कि इस योजना का फायदा आपको मिलेगा कि नहीं या इस योजना के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, तो आज हम इस योजना के लिए पात्रता शर्तें क्या हैं, इसके लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और कैसे योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है, इन सब चीजों के बारे में बताएंगे. सबसे पहले जानते हैं कि किन महिलाओं को इस स्कीम का फायदा मिलेगा

किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ? 

दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लिए कुछ नियम और शर्तें तय की हैं. नियमों के मुताबिक यह योजना सिर्फ उन महिलाओं के लिए है जिनकी उम्र 18 से 60 साल के बीच है और जिनकी सालाना घरेलू इनकम 3 लाख रुपये से कम है. 60 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिलती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला के नाम पर एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है, सरकार की ओर से हर महीने पैसा उसी अकाउंट में भेजा जाएगा.

एक और खास बात इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि महिलाओं को दिल्ली में रहते हुए 5 साल पूरे हो चुके हों. अगर कोई महिला भारत के किसी और राज्य से आकर दिल्ली में बस गई है और उसे दिल्ली में रहते हुए 5 साल पूरे नहीं हुए हैं, तो 5 साल पूरे होने के बाद ही वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है.

किन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का फायदा

अगर कोई महिला सरकारी नौकरी करती है या फिर टैक्स देती हैं, तो उसे योजना का फायदा नहीं मिलेगा. उन महिलाएं को भी इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा, जो पहले से किसी सरकारी योजना के तहत आर्थिक लाभ ले रही हैं. जिन महिलाओं के परिवार में कोई व्यक्ति इनकम टैक्स देता है, वे भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगी. दरअसल दिल्ली सरकार इस योजना के जरिए आर्थिक रूर से कमजोर महिलाओं की मदद करना चाहती  है. पात्र महिलाओं को हर महीने उनके बैंक अकाउंट में 2500 भेजे जाएंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो सकेगी.

दिल्ली महिला समृद्धि योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट (Documents List For Delhi Mahila Samridhi Yojana) : अगर आप दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो, इस योजना के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने जरूरी है.

आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Mahila Samridhi Yojana Documents)

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिल्ली का निवासी होना जरूरी है. ये साबित करने के लिए आपको योजना के लिए आवेदन करने से पहले अपना आधार कार्ड (Aadhar Card), वोटर आईडी (Voter ID) और निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate) जमा करना होगा. इसके अलावा आपके परिवार की सालाना इनकम भी 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए है, इसलिए योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपना आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) भी दिखाना होगा, आपके पास बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) होना भी जरूरी है. अगर ये सभी डॉक्यूमेंट आपके पास मौजूद हैं, तभी आपको दिल्ली सरकार की इस स्कीम का फायदा मिल सकेगा वरना नहीं.

जानकारी के लिए बता दें कि BPL कार्ड उन लोगों को जारी किया जाता है, जिनकी सालाना इनकम  एक लाख रुपये से कम होती है. अगर आपकी इनकम भी एक लाख से कम है तो आप BPL कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए अपने राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग (State Food and Supplies Department) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. इसके अलावा अपने नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Office) जाकर भी BPL कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसे बनवाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट और नगर पंचायत से अप्रूवल की भी जरूरत होती है.

BPL कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents for BPL card)

BPL (Below Poverty Line) कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होने जरूरी हैं, जिनमें आपका आधार कार्ड (Aadhar Card), वोटर आईडी (Voter ID), बिजली या पानी का बिल (Electricity or Water Bill), आय प्रमाण पत्र (Income Certificate), और पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) आदि शामिल हैं.

योजना के लिए ऐसे कर सकेंगे अप्लाई 

पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकें इसके लिए दिल्ली सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल डेवलप कर रही है, जहां महिलाएं इस स्कीम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी. सभी भरे गए फॉर्म को वेरीफाई करने के लिए एक अलग सॉफ्टवेयर डेवलप किया जा रहा है जो पात्र महिलाओं की पहचान करेगा. सरकार ने इस योजना के लिए पात्र महिलाओं की पहचान करने के लिए अलग-अलग विभागों से डेटा भी मांगा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: