विज्ञापन

Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड की लिमिट का बस इतना ही करें इस्तेमाल, क्रेडिट स्कोर रहेगा बेहतर

Credit Card Tips For Beginners: अगर आप हर महीने अपनी लिमिट का 30 फीसदी से ज्यादा खर्च करते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को नेगेटिवली प्रभावित कर सकता है.

Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड की लिमिट का बस इतना ही करें इस्तेमाल, क्रेडिट स्कोर रहेगा बेहतर
Credit Card Usage:क्रेडिट कार्ड से खर्च करना जितना आसान लगता है, उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है.
नई दिल्ली:

Credit limit: इसमें कोई शक नहीं की प्लास्टिक मनी के तौर पर पहचाने जाने वाला क्रेडिट कार्ड इस नए दौर में बहुत अहम हो चुका है. लेकिन इस क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल न करना कई बार भारी भी पड़ जाता है. इसका सीधा असर आपकी  फाइनेंशियल हेल्थ पर पड़ता है. खासकर तब जब आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

लिमिट के सिर्फ 10 से 15 फीसदी हिस्से का ही इस्तेमाल करना बेहतर

अगर आप अपने क्रेडिट स्कोर को बनाए रखना चाहते हैं, तो लिमिट के सिर्फ 10 से 15 फीसदी हिस्से का ही इस्तेमाल करना बेहतर होता है. अगर आप हर महीने अपनी लिमिट का 30 फीसदी से ज्यादा खर्च करते हैं, तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को नेगेटिवली प्रभावित कर सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1.5 लाख रुपये है, तो कोशिश करें कि आपका खर्च 45 हजार रुपये से ज्यादा न हो.

क्यों जरूरी है क्रेडिट लिमिट का ध्यान रखना?

क्रेडिट कार्ड से खर्च करना जितना आसान लगता है, उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है. आजकल लोग क्रेडिट कार्ड से सिर्फ शॉपिंग ही नहीं, बल्कि यूटिलिटी बिल्स, रेंट, एजुकेशन फीस जैसी चीजों का पेमेंट भी कर रहे हैं. कई थर्ड पार्टी ऐप्स ने इस प्रोसेस को और आसान बना दिया है, लेकिन इसके चलते लोग कर्ज के जाल में फंस जाते हैं. कई बार लोग बड़े-बड़े खर्चों के लिए अपने ही अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं और जब बिल चुकाने की बारी आती है, तो उन्हें पर्सनल लोन तक लेना पड़ता है. ऐसे में उनका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है, जिससे फ्यूचर में लोन लेने या फाइनेंशियल फैसले लेने में परेशानी होती है.

कैसे बचें इस प्रॉब्लम से?

इस प्रॉब्लम से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लिमिट में करें. कोशिश करें कि हर महीने अपनी लिमिट का सिर्फ 10-15 फीसदी हिस्सा ही खर्च करें. इसके अलावा, अपने क्रेडिट स्कोर पर भी समय-समय पर नजर रखना बहुत जरूरी है, ताकि आपको पता चलता रहे कि आपका स्कोर कैसा चल रहा है. एक और अहम बात यह है कि अपने पुराने क्रेडिट कार्ड बंद न करें, क्योंकि लंबे समय तक एक्टिव रहे क्रेडिट कार्ड से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर बना रहता है. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो क्रेडिट कार्ड से जुड़ी परेशानियों से बच सकते हैं और आपका क्रेडिट स्कोर भी सही बना रहेगा.

अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे, तो न सिर्फ आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर रहेगा, बल्कि आप फाइनेंशियल स्ट्रेस से भी बच पाएंगे. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल समझदारी से करें और इसे सिर्फ जरूरत के समय ही उपयोग में लाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com