Amazon की Great Indian Festival Sale 2021 चल रही है और सेल की शुरुआत के साथ ही अलग-अलग कैटेगरीज़ में अलग-अलग प्रॉडक्ट्स पर बढ़िया डील्स मिल रही हैं. अगर आप सस्ता लेकिन बढ़िया फिटनेस ट्रैकर तलाश रहे हैं तो इस सेल में आपकी तलाश खत्म होगी. एमेजॉन सेल में आप महज 3,000 के अंदर में फिटनेस ट्रैकर खरीद सकते हैं. Oneplus, Mi, Fastrack और Honor जैसी कंपनियों के बढ़िया फिटनेस ट्रैकर आप यहां बहुत कम दामों में खरीद सकते हैं. हम आपको यहां ऐसे ही स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर्स की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्हें आप 2,000 से लेकर 3,000 रुपये तक में खरीद सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमेजॉन ने इस सेल के लिए HDFC बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. अगर आप इस बैंक के ग्राहक हैं तो आपको किसी भी खरीदारी के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.
Best Fitness Trackers From Amazon Great Indian Festival Sale 2021 :
1. Oneplus Smart Band Fitness Trackerवनप्लस का स्मार्ट बैंड फिटनेस ट्रैकर आपको इस सेल में महज 1,899 रुपये में मिल जाएगा, वर्ना ऐसे इसकी सेलिंग प्राइस 2,799 रुपये है. यह ट्रैकर 1.1 इंच AMOLED स्क्रीन मिलेगा और आप आसानी से वॉच के फेसेज़ बदल सकेंगे. इसमें आपको Spo2 यानी ऑक्सीजन सैचुरेशन की ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलती है. इस वॉच से आप 13 अलग-अलग एक्सरसाइज मोड्स से कनेक्ट कर सकते हैं और लाइव स्टेटस के साथ अपनी परफॉर्मेंस देख सकते हैं.
2. Fastrack Reflex 3.0 Fitness Trackerबड़ी वॉच कंपनी Fastrack का Reflex 3.0 आपको इस सेल में महज 1,995 में मिल जाएगा. इसकी कीमत 2,995 है, यानी सेल में आपको 1,000 का फायदा हो रहा है. इसमें 4 डुअल-टोन डिजाइन का रेंज उपलब्ध है. ये ट्रैकर आपको रियल-टाइम मॉनिटरिंग देता है और इसकी बैटरी लाइफ 10 दिनों तक की है. यह वॉटर रेजिस्टेंट है और मैग्नेटिक चार्जिंग केबल के साथ आता है.
3. Mi Smart Band 5 Fitness Trackerchic और sleek लुकिंग फिटनेस ट्रैकर लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह बढ़िया ऑप्शन है. Mi के Smart Band 5 को आप इस सेल में 2,999 रुपये की बजाय महज 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ट्रैकर आपके फिटनेस से जुड़ी सारी एक्टिविटीज़ को ट्रैक करेगा. ये वॉटर रेजिस्टेंट भी है. ये 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड को ट्रैक कर सकता है. सबसे बढ़िया फीचर जो आपको इसमें मिलेगा वो ये कि ये ट्रैकर आपका स्ट्रेस भी मॉनिटर कर सकता है और आपको गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइजेज़ भी करा सकता है.
4. Honor Band 6 Fitness TrackerHonor का Band 6 की कीमत 5,999 होती है, लेकिन इस सेल में आप इसे 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ट्रैकर भी देखने में खूबसूरत स्लीक डिजाइन वाला है. यह आपको 14 दिनों तक का बैटरी लाइफ देगा. इसमें स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर और Spo2 ट्रैकिंग जैसे फीचर्स हैं. 6 ऑटो डिटेक्शन मोड के साथ ये आपको 10 प्रोफेशनल वर्कआउट डायरेक्शन देगा.
5. Oppo Smart Band Fitness TrackerOppo का Smart Band आपको इस सेल में 1,999 रुपये में मिल रहा है, ऐसे इसकी कीमत 3,999 रुपये है. इस ट्रैकर में 1.1 इंच का AMOLED स्क्रीन मिलेगा, जिसमें ऊपर स्क्रैच-रेजिस्टेंट ग्लास लगा होगा. ये ट्रैकर लगातार ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटर कर सकता है.
6. Sonata Gold Smart Fitness Trackerसोनाटा अपना गोल्ड स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर आप 1,899 में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत यूं तो 5,899 है. इस ट्रैकर में आपको चार अलग-अलग ऑपरेशन इंटरफेस मिलेंगे. इस ट्रैकर पर आप अपने स्मार्टफोन्स पर आ रहे नॉटिफिकेशन भी रिसीव कर सकते हैं.
7. Shoptoshop Smart Band Fitness TrackerShoptoshop का Smart Band आप महज 495 रुपये में खरीद सकते हैं. इसपर भी आपको ट्राई करने के लिए चार अलग-अलग ऑपरेशन इंटरफेस मिलेंगे. इसमें OLED डिस्प्ले होगा, जिसपर आप अपनी डेली एक्टिविटी और टाइम चेक कर सकते हैं. यह ट्रैकर आपको बॉडी एक्टिव रखने के लिए रिमाइंडर भी देता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं