
DA Hike in July 2025: केंद्र सरकार ने जनवरी-जून 2025 के लिए सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) में 2% की बढ़ोतरी की थी, जो करीब 78 महीनों में सबसे कम बढ़ोतरी मानी जा रही है. इस बढ़ोतरी के बाद फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) का DA बढ़कर 55% पर पहुंच गया है. महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों (DA Hike for Govt Employees) और पेंशनर्स को महंगाई के असर से राहत देने के लिए दिया जाता है और इसे साल में दो बार रिवाइज किया जाता है एक बार जनवरी-जून के लिए और दूसरी बार जुलाई-दिसंबर के लिए. आमतौर पर सरकार मार्च और फिर अक्टूबर या नवंबर में इसकी घोषणा करती है.
1.2 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को DA में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद
जनवरी-जून के लिए सिर्फ 2% की मामूली बढ़ोतरी के बाद अब 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को उम्मीद है कि जुलाई-दिसंबर के लिए DA में इस बार अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.खास बात ये है कि ये 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत आखिरी शेड्यूल्ड DA रिवीजन होगा क्योंकि इसकी अवधि 31 दिसंबर 2025 को पूरी हो जाएगी.
इसके बाद 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होनी हैं. हालांकि, मौजूदा हालात देखकर ये संभावना काफी कम है कि 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू हो पाएंगी. फिलहाल ऐसा लग रहा कि इसके लिए इंतजार लंबा हो सकता है.
मार्च में सालाना महंगाई दर 2.95% रही, जो फरवरी से थोड़ी ज्यादा है. खाने-पीने के सामान की कीमतें ज्यादा नहीं बढ़ीं, जिसकी वजह से CPI-IW में हल्का पॉजिटिव मूवमेंट देखा गया.
डीए कैसे कैलकुलेट होता है? (DA Calculation Formula)
7वें वेतन आयोग के मुताबिक डीए कैलकुलेशन पिछले 12 महीनों के CPI-IW के एवरेज के आधार पर होती है. इसका फॉर्मूला है:
DA (%) = [(12 महीने का CPI-IW एवरेज) – 261.42] ÷ 261.42 × 100
फिलहाल जनवरी 2025 से डीए 55% हो चुका है. अब जो CPI-IW आंकड़े अप्रैल, मई और जून 2025 के आने हैं, वे तय करेंगे कि जुलाई में कितनी बढ़ोतरी होगी.
जुलाई 2025 में कितना बढ़ सकता है DA?
मार्च 2025 तक के एवरेज डेटा के मुताबिक, डीए का अनुमानित प्रतिशत 57.06% तक पहुंच चुका है. अगर CPI-IW में अगले तीन महीनों में थोड़ा भी इजाफा होता है, तो ये एवरेज 57.86% तक जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो डीए राउंडिंग के बाद सीधे 58% तक जा सकता है. लेकिन अगर एवरेज 57.50% से कम रहा, तो डीए 57% पर ही रुक सकता है. यानी अभी के ट्रेंड को देखते हुए 2% से 3% की बढ़ोतरी की उम्मीद तो मजबूत मानी जा रही है.
जुलाई से पहले अप्रैल, मई और जून 2025 के CPI-IW आंकड़े आएंगे. जून के आंकड़े जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में जारी किए जाएंगे. तब 12 महीनों का एवरेज पूरा होगा और सरकार की तरफ से नया डीए रिवीजन ऑफिशियली अनाउंस किया जाएगा.
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 3% तक डीए बढ़ोतरी की उम्मीद
भले ही CPI-IW का इजाफा अभी मामूली रहा है, लेकिन ये गिरावट के बाद आया पॉजिटिव साइन है. ऐसे में अगर अगले कुछ महीनों में महंगाई कंट्रोल में रही या थोड़ी बेहतर रही, तो जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को 2% से 3% तक का डीए बढ़ोतरी मिल सकती है. और यही 7वें वेतन आयोग की आखिरी डीए बढ़ोतरी होगी. इसके बाद सबकी निगाहें 8वें वेतन आयोग पर टिकी रहेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं