India | Reported by: राजीव रंजन, Edited by: सूर्यकांत पाठक |गुरुवार अक्टूबर 27, 2022 06:38 PM IST प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को गुजरात के वडोदरा में C-295 परिवहन विमान के निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखेंगे. यह वायुसेना के पुराने पड़ चुके एवरो ट्रांसपोर्ट एयर क्राफ्ट की जगह लेगा. यह विमान टाटा कंसोर्टियम स्पेन के एयरबस के सहयोग से बनाएगा. पहली बार यह विमान यूरोप से बाहर बनेंगे. 16 एयरक्राफ्ट स्पेन से फ्लाई वे कंडीशन में आएंगे. ये 23 सितंबर 2023 से 23 अगस्त 2025 के बीच आएंगे.