Health | Translated by: अनिता शर्मा |गुरुवार अक्टूबर 19, 2023 06:51 PM IST रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म (RISUG) एक नॉन हार्मोनल इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक है. यूं कहें कि यह नॉन-हार्मोनल इंजेक्टेबल कांट्रासेप्शन है, जो प्रेग्नेंसी को रोकने में सफल है. अध्ययन में पता चला है कि यह प्रेगनेंसी रोकने में तकरीबन 99.02 प्रतिशत असरकारी है. वह भी बिना किसी तरह के साइड इफेक्ट के.