Cricket | Written by: मनीष शर्मा |सोमवार जनवरी 11, 2021 01:10 PM IST Aus vs Ind 3rd Test: ऋषभ पंत (RishabH pant) ने पांचवें दिन अपने नैसर्गिक अंदाज में हाथ भांजते हुए 118 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों से 97 रन बनाए. दुर्भाग्य की बात यह रही कि वह अपने शतक से सिर्फ तीन रन से शतक से चूक गए. लेकिन यह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के तेवरों का ही असर था, जिसने कंगारुओं के चेहरे की रंगत बदल दी.