IND vs AUS, 5th Test, Highlights: सिडनी टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत लिया. जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज को 1-3 से जीत लिया. 12 साल के बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल हो गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC के फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 181 रन बनाकर आउट हो गई थी जिसके कारण भारत को 4 रन की लीड मिली थी. भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन का स्कोर बनाया था. भारत की ओर से गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए थे. बुमराह औऱ नीतीश कुमार रेड्डी दो-दो विकेट लेने में सफल रहे थे. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.