World | Reported by: प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया, Translated by: आलोक कुमार ठाकुर |रविवार मई 21, 2023 04:44 PM IST गृह सचिव के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह "स्वीकार करती है कि वह पिछली गर्मियों में तेज गति से चल रही थी और ऐसा करने पर उन्हें पछतावा भी है." प्रवक्ता ने कहा, "उसने तीन अंक (अपने लाइसेंस पर) लिए और पिछले साल जुर्माना अदा किया."