'Congress aap allaince'
- 1 न्यूज़ रिजल्ट्स- Lok Sabha Elections 2019 | ख़बर न्यूज़ डेस्क |सोमवार अप्रैल 8, 2019 07:56 AM ISTआम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह दिल्ली में कांग्रेस के साथ तभी गठबंधन करेगी, जब वह हरियाणा में भी गठबंधन को तैयार होगी और दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की उसकी मांग का समर्थन करेगी. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ पार्टी नेताओं संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय के बीच शनिवार को एक बैठक में ये दोनों शर्ते तय की गई थीं. दोनों पार्टियों के साथ आने में यह बड़ा रोड़ा बन सकता है.