Bollywood | Written by: नरेंद्र सैनी |शुक्रवार मार्च 31, 2023 08:21 PM IST नानी की दसरा और अजय देवगन की भोला बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज हुईं. यानी 30 मार्च. दसरा का बजट जहां लगभग 65 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, वहीं भोला का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया गया है.